राज्यसभा में हंगामे के मामले में सरकार ने विपक्ष को कटघरे में खड़ा किया

 

नई दिल्ली। मोदी सरकार के चार मंत्री पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव, मुख्तार अब्बास नकवी और प्रह्लाद जोशी आज मीडिया के सामने आए। चारों मंत्रियों ने राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे और बदसलूकी के मामले को देश के सामने रखा। उन्होंने बताया कि विपक्ष अपनी खाल बचाने के लिए झूठ बोल रहा है और सबकुछ देश के लोगों ने अपनी आंखों से देखा है। राज्यसभा में सत्ता पक्ष के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्षी सांसदों ने मेज पर चढ़कर भद्दा प्रदर्शन किया। उन्होंने महिला मार्शल पर हमला किया। रूल बुक को आसन की तरफ फेंका। गोयल ने आरोप लगाया कि सुनियोजित साजिश के तहत विपक्ष सदन को चलने ही नहीं देना चाहता था। उन्होंने आरोप लगाया कि 6 सांसद कांच तोड़कर भीतर घुसे। पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्ष इस बार भद्दे व्यवहार को भी पार कर गया और अब झूठ बोलकर एक्शन से बचने की कोशिश कर रहा है।
वहीं, मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सत्र न चलने देना विपक्ष का एजेंडा था। उन्होंने कहा कि देश ने सबकुछ देखा है, लेकिन हम सामने इसलिए आए हैं ताकि विपक्ष की हिंसक सोच को देशवासियों को बता सकें। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विपक्ष के रवैये से दुख होता है। सरकार तो चर्चा कराना चाहती थी, लेकिन विपक्ष ही ऐसा नहीं चाहता था।
पीयूष गोयल ने एक सवाल के जवाब में आरोप लगाया कि विपक्ष ने राज्यसभा की मर्यादा तार-तार कर दी और सभापति की आंखों में आंसू आ गए, लेकिन हंगामा करने वालों ने माफी तक नहीं मांगी। राहुल गांधी के इस आरोप पर कि बाहरी लोगों को लाकर सदन में विपक्षी सांसदों पर हमला करवाया गया, गोयल ने कहा कि सदन में क्या हुआ इसका वीडियो है और अपना व्यवहार छिपाने के लिए विपक्ष के नेता उल्टे आरोप लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’

  कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’ जम्मू। जम्मू विकास प्राधिकरण ने कश्मीरी पंडित प्रवासियों द्वारा बनाई गई दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। इसके बाद वहां विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रभावित व्यक्तियों ने सरकार से उनकी दुर्दशा का समाधान करने का आग्रह करते हुए नई दुकानों की मांग […]

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज

  अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज अजमेर। अजमेर के प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के अवसर पर आयोजित बैठक में जिला प्रशासन और दरगाह से जुड़े लोगों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में दरगाह पर आने वाले लोगों […]