IND vs PAK Asia Cup 2025 Final India crowned the victory

IND vs PAK Asia Cup 2025 Final : भारत ने किया जीत का राज’तिलक’, 9वीं बार चैंपियन बनी टीम इंडिया

IND vs PAK Asia Cup 2025 Final : भारत ने किया जीत का राज’तिलक’, 9वीं बार चैंपियन बनी टीम इंडिया

टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से किया इनकार, स्टेडियम में लगे भारत माता की जय के नारे

पीएम ने दी टीम इंडिया को बधाई

दुबई ( एजेंसी ) – तिलक वर्मा की धांसू बैटिंग की बदौलत भारत ने 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है. फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी. भारत ने एशिया कप 2025 खिताब पर कब्जा कर लिया है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप जीत लिया है. भारत ने 9वीं बार एशिया कप खिताब जीता है. जीत के हीरो तिलक वर्मा रहे जिन्होंने 69 रन ठोके. वहीं रिंकू सिंह ने जीत का चौका लगाया. तिलक ने 53 गेंदों पर 69 रन ठोके. इसमें उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके लगाए.
भारतीय पारी की बात करें तो अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर ओपनिंग के लिए उतरे. दोनों के सामने आसान सा लक्ष्य था. लेकिन पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से धमाका करने वाले अभिषेक इस बार धीमी गेंद पर फ्लॉप हो गए और फहीम अशरफ ने उन्हें 5 रन पर हारिस रऊफ के हाथों कैच करवा दिया.
तिलक- सैमसन ने पारी संभाली
तिलक वर्मा और संजू सैमसन अब क्रीज पर आए. तिलक ने धीरे धीरे पारी संभालने की कोशिश की. वहीं संजू ने जैसे तैसे 24 रन बना उनका साथ दिया. संजू हालांकि बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में 24 रन बनाकर अबरार अहमद की गेंद पर कैच आउट हो गए. हालांकि तिलक डटे रहे और फिफ्टी पूरी की. अब तिलक का साथ देने शिवम दुबे आए. दुबे ने 20 रनों का आंकड़ा पार कियाय अब टीम को जीत के लिए 15 गेंदों पर 26 रन बनाने थे. लेकिन तभी हारिस रऊफ की गेंद पर शिवम दुबे ने छक्का ठोक दिया. अब टीम को आखिरी दो ओवरों में 12 गेंदों पर 17 रन बनाने थे.
मोहसीन नकवी से नहीं ली ट्रॉफी
एशिया कप चैंपियन भारतीय टीम ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी से विजेता की ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार एशिया कप जीता है। नकवी पुरस्कार वितरण समारोह शुरू होने से पहले एक तरफ खड़े थे और भारतीय खिलाड़ी 15 गज के भीतर खड़े थे। उन्होंने अपनी जगहों से हटने से इनकार कर दिया और समारोह में विलंब होता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर को दी विकास की अनेक सौगातें

Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर को दी विकास की अनेक सौगातें भूमिगत होगा मेट्रो का प्रमुख हिस्सा-राज्य सरकार देगी 800–900 करोड़ रुपए इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में रविवार को ब्रिलियेंट कन्वेशन सेंटर में इंदौर के विकास को नई गति देने के लिये महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री […]

Madhya Pradesh : इंदौर विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की समीक्षा

Madhya Pradesh : इंदौर विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की समीक्षा मेट्रोपॉलिटन सिटी, ट्रैफिक सुधार और बड़े शहरी प्रोजेक्ट्स पर समीक्षा बैठक मेट्रो रूट अंडरग्राउंड ही रहेगा, नाइट लाइफ पॉलिसी के तहत महिलाओं की सुरक्षा पर जोर इंदौर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को इंदौर में शहर के प्रमुख विकास कार्यों को लेकर […]