IND vs PAK Asia Cup 2025 Final : भारत ने किया जीत का राज’तिलक’, 9वीं बार चैंपियन बनी टीम इंडिया
IND vs PAK Asia Cup 2025 Final : भारत ने किया जीत का राज’तिलक’, 9वीं बार चैंपियन बनी टीम इंडिया
टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से किया इनकार, स्टेडियम में लगे भारत माता की जय के नारे
पीएम ने दी टीम इंडिया को बधाई
दुबई ( एजेंसी ) – तिलक वर्मा की धांसू बैटिंग की बदौलत भारत ने 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है. फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी. भारत ने एशिया कप 2025 खिताब पर कब्जा कर लिया है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप जीत लिया है. भारत ने 9वीं बार एशिया कप खिताब जीता है. जीत के हीरो तिलक वर्मा रहे जिन्होंने 69 रन ठोके. वहीं रिंकू सिंह ने जीत का चौका लगाया. तिलक ने 53 गेंदों पर 69 रन ठोके. इसमें उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके लगाए.
भारतीय पारी की बात करें तो अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर ओपनिंग के लिए उतरे. दोनों के सामने आसान सा लक्ष्य था. लेकिन पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से धमाका करने वाले अभिषेक इस बार धीमी गेंद पर फ्लॉप हो गए और फहीम अशरफ ने उन्हें 5 रन पर हारिस रऊफ के हाथों कैच करवा दिया.
तिलक- सैमसन ने पारी संभाली
तिलक वर्मा और संजू सैमसन अब क्रीज पर आए. तिलक ने धीरे धीरे पारी संभालने की कोशिश की. वहीं संजू ने जैसे तैसे 24 रन बना उनका साथ दिया. संजू हालांकि बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में 24 रन बनाकर अबरार अहमद की गेंद पर कैच आउट हो गए. हालांकि तिलक डटे रहे और फिफ्टी पूरी की. अब तिलक का साथ देने शिवम दुबे आए. दुबे ने 20 रनों का आंकड़ा पार कियाय अब टीम को जीत के लिए 15 गेंदों पर 26 रन बनाने थे. लेकिन तभी हारिस रऊफ की गेंद पर शिवम दुबे ने छक्का ठोक दिया. अब टीम को आखिरी दो ओवरों में 12 गेंदों पर 17 रन बनाने थे.
मोहसीन नकवी से नहीं ली ट्रॉफी
एशिया कप चैंपियन भारतीय टीम ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी से विजेता की ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार एशिया कप जीता है। नकवी पुरस्कार वितरण समारोह शुरू होने से पहले एक तरफ खड़े थे और भारतीय खिलाड़ी 15 गज के भीतर खड़े थे। उन्होंने अपनी जगहों से हटने से इनकार कर दिया और समारोह में विलंब होता जा रहा है।
