IND Vs BAN: ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश टी20 क्रिकेट मैच पर संकट
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 6 अक्टूबर को आयोजित होने वाला भारत और बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच संकट में पड़ गया है। अखिल भारत हिंदू महासभा ने इस मैच के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। महासभा ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाते हुए इस मैच को रद्द करने की मांग की है।
हिंदू महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि जिस देश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, उसके साथ भारत की धरती पर क्रिकेट मैच खेला जाना अस्वीकार्य है। महासभा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप की अपील करते हुए उन्हें खून से पत्र लिखा है। पत्र में मांग की गई है कि भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच श्रृंखला को तुरंत रद्द किया जाए।
गौरतलब है कि ग्वालियर को 14 साल बाद एक अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच की मेजबानी का अवसर मिला है। यह मैच 6 अक्टूबर को शहर के शंकरपुर स्थित नवनिर्मित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महान आर्यमन सिंधिया ने इस आयोजन की पुष्टि की है, जो लंबे समय से इस मैच को ग्वालियर में कराने के लिए प्रयासरत थे।