भारत को मिल गया पहला Aircraft C-295, बढ़ेगी इंडियन एयरफोर्स की ताकत

 

नई दिल्ली : एयरबस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी ने बुधवार को पहला C295 परिवहन विमान भारतीय वायु सेना (आईएएफ) को सौंपा। IAF चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने विमान में उड़ान भरी। भारतीय वायु सेना को आधुनिक बनाने के उद्देश्य से सरकार ने ‘एयरबस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी’ के साथ दो साल पहले 21,935 करोड़ रुपये में 56 C295 परिवहन विमानों को खरीदने का सौदा किया था। स्पेन के सेविले शहर में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना प्रमुख वी.आर. चौधरी को एयरबस कंपनी के उत्पादन संयंत्र में यह विमान सौंपा गया। इस समझौते के तहत एयरबस 2025 तक सेविले में शहर में अपने उत्पादन संयंत्र से ‘फ्लाई-अवे’ (उड़ान के लिये तैयार) स्थिति में 16 C295 विमानों की आपूर्ति करेगा।इसके बाद दोनों कंपनियों के बीच हुए एक औद्योगिक साझेदारी के हिस्से के रूप में शेष 40 विमानों का निर्माण और संयोजन भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड(टीएएसएल) द्वारा किया जाएगा। पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वडोदरा में 295 विमानों की विनिर्माण सुविधा की आधारशिला रखी थी। यह किसी निजी संघ द्वारा भारत में निर्मित किया जाने वाला पहला सैन्य विमान होगा। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) छह दशक पहले सेवा में आए पुराने एवरो-748 विमानों के अपने बेड़े को बदलने के लिए C295 विमान खरीद रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: सिंहस्थ – 2028 के प्रबंधन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सहित अद्यतन तकनीकों का उपयोग हो : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

MP: सिंहस्थ – 2028 के प्रबंधन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सहित अद्यतन तकनीकों का उपयोग हो : मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सिंहस्थ-2028 को श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय अनुभूति बनाने के उद्देश्य से आवागमन, पार्किंग, स्नान, भीड़ प्रबंधन, आवास, स्वच्छ पेयजल, भोजन, चिकित्सा सुविधा, अपशिष्ट प्रबंधन सहित सभी […]

YouTube से 5 लाख से 50 लाख रुपये तक कमा सकते हैं…जानें कितनी सब्सक्रिप्शन पर कितनी कमाई?

YouTube से 5 लाख से 50 लाख रुपये तक कमा सकते हैं…जानें कितनी सब्सक्रिप्शन पर कितनी कमाई? Mumbai: YouTube सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि लाखों रुपए कमाने का एक बड़ा जरिया बन चुका है। छोटे-छोटे क्रिएटर्स से लेकर बड़े यूट्यूबर्स तक, हर कोई इस प्लेटफॉर्म से अच्छी-खासी आय कर रहा है। लेकिन सवाल यह […]