Indore: Madhya Pradesh – 5 हजार महिलाओं ने एक साथ चलाई तलवार, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भी किया शस्त्रकला प्रदर्शन

 

Indore: Madhya Pradesh – 5 हजार महिलाओं ने एक साथ चलाई तलवार, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भी किया शस्त्रकला प्रदर्शन

आयोजक संस्था को मिलेंगे पाँच लाख रूपये

Indore: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार इंदौर में नारी शक्ति के तलवारबाजी के वर्ल्ड रिकार्ड कार्यक्रम “शौर्य वीरा” में पहुंचे। उन्होंने 5 हजार से अधिक महिलाओं और बालिकाओं को जोश और जुनून के साथ तलवारबाजी करते हुए देखा तो वे अपने आप को रोक नहीं सके। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दोनों हाथों में तलवार थामी और सांकेतिक रूप से शस्त्र कला का प्रदर्शन भी किया। उन्होंने दोनों हाथों से तलवारबाजी के हुनर दिखाये।
अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसायटी इंदौर द्वारा महिलाओं की आत्मरक्षा के गुर सिखाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया था। देश में पहली बार 5 हजार महिलाओं ने एक साथ, एक समय और एक स्थान पर तलवारबाजी का सामूहिक प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस तरह के आयोजन के लिये आयोजक संस्था को पाँच लाख रूपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण की अद्वितीय पहल और अनूठा उदाहरण है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इंदौर वह है जिसका “न कोई ओर न कोई छोर” है, जो करता है अद्भुत करता है।

 

स्टेडियम में 5 हजार महिलाओं ने एक साथ तलवारबाजी का प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: औ‌द्योगिक क्षेत्र मोहासा- बाबई में 214.42 एकड़ भूमि को शामिल किये जाने की स्वीकृति

  औ‌द्योगिक क्षेत्र मोहासा- बाबई में 214.42 एकड़ भूमि को शामिल किये जाने की स्वीकृति सौर सह अन्य नवीकरणीय ऊर्जा अनुसंधान केन्द्र की स्थापना के लिए भूमि आवंटन की स्वीकृति 30 जून और 31 दिसम्बर को सेवानिवृत या होने वाले शा. सेवकों के हित में निर्णय वाणिज्यिक कर विभाग को नवीन भवन हस्तांतरित करने का […]

बांग्लादेशी घुसपैठियों को सरकार बनाते ही चुन-चुनकर बाहर किया जाएगा: शाह

  बांग्लादेशी घुसपैठियों को सरकार बनाते ही चुन-चुनकर बाहर किया जाएगा: शाह सोरेन सरकार इन घुसपैठियों का रेड कारपेट बिछाकर स्वागत करती रांची । मोदी सरकार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित कर दावा किया कि 23 नवंबर को झारखंड में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि […]