यातायात सुधार और पार्किंग की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

 

यातायात सुधार और पार्किंग की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

पार्किंग की जगह अन्य गतिविधि संचालित करने पर 8 भवन सील

इंदौर – कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर इंदौर में यातायात सुधार और पार्किंग की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है। इसी सिलसिले में आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्किंग की जगह अन्य व्यावसायिक उपयोग करने पर बेसमेंट में संचालित 08 व्यवसायिक संस्थानों के भवनों को सील किया गया। यह कार्रवाई एसडीएम श्री घनश्याम धनगर के नेतृत्व में जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा की गई। बताया गया कि कार्यवाही के दौरान विजय नगर क्षेत्र स्थित ओवन प्लाजा स्थित पिज्जा डॉन, तकशित इन्फ्राटेक प्रायवेट लिमिटेड, स्वास्तिक अर्बन प्लाजा (दो शॉप), नाईट ओवल बॉर किचन के बेसमेंट में संचालित दो शॉप,विमल इंस्टीट्युट फॉर स्टॉक मार्केट का बेसमेंट, प्लेटीनियम प्लाजा, टी.सी.चेम्बर, प्लाट नम्बर 73 एवं 74 पीयूए स्कीम नम्बर 54 विजय नगर के बेसमेंट को सील किया गया।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने भवन संचालकों से आग्रह किया है कि वे पार्किंग के लिए स्वीकृत बेसमेंट का उपयोग पार्किंग के लिए ही करें। पार्किंग के अलावा व्यावसायिक उपयोग पाए जाने पर बेसमेंट को सील करने की कार्रवाई की जाएगी। सील बेसमेंट को पार्किंग की व्यवस्था किए जाने की शर्त पर ही खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक सील किए गए लगभग 30 बेसमेंट में भवन संचालकों द्वारा पार्किंग की व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है। इससे बड़ी संख्या में वाहनो की पार्किंग होने लगी है। इससे यातायात सुधार में मदद मिल रही है । सील किये गए शेष अन्य भवन संचालकों को भी निर्देशित किया गया है कि वे जल्द ही बेसमेंट को पार्किंग में कन्वर्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: दो नवीन पार्कों से 2500 करोड़ रूपये का आएगा निवेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

  दो नवीन पार्कों से 2500 करोड़ रूपये का आएगा निवेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंदसौर की औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास कर उद्यमियों से किया संवाद भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मंदसौर जिले में दो नवीन पार्कों की स्थापना होने से 100 इकाइयों से 2500 करोड़ का निवेश आने वाला […]

Madhya Pradesh : Indore – पीआर 24-7 (PR 24×7) ने मनाया 25 वर्षों का जश्न

  Madhya Pradesh : Indore – पीआर 24-7 ने मनाया 25 वर्षों का जश्न इंदौर। पीआर 24-7, ने अपने 25 वर्षों की यात्रा पूरी की। PR 24×7. Public Relations Agency कंपनी ने अपने 25वीं वर्षगाँठ का जश्न एक अलग ही अंदाज में मनाया। वर्षगाँठ के अवसर पर कंपनी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एम्प्लॉयीज को […]