MP: हरदा हादसे के बाद एक्शन में इंदौर प्रशासन

हरदा हादसे के बाद एक्शन में इंदौर प्रशासन
इंदौर । में 11, महू में 2 और हातोद क्षेत्र में 5 फटाका फैक्ट्री-गोदाम सील
इंदौर हरदा में वीभत्स हुए हादसे के बाद इंदौर में जिला प्रशासन की टीम ने पटाखा गोदामों की जांच की। वुधबार सुबह से ही जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अलग-अलग टीमों के साथ गोदामों की जांच के लिए मैदान में उतरा हुआ है। इधर जिला प्रशासन की एक टीम राऊ पहुंची। जहां एसडीएम राकेश परमार ने 2 गोदाम को सील करने की कार्यवाही की। इसके अलावा तेजाजी चौक स्थित 5 गोदामों को भी सील किया गया। वहीं कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि पटाखा दुकानों व गोदामों को निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। कल 6 जगह ऐसी मिली थी जहां पर सुरक्षा के इंतजाम ठीक नहीं थे वहां पर कार्यवाही की गई थी। वहीं हातोद अनुभाग के अंतर्गत स्थित फटाका निर्माण एवं भंडारण इकाइयों की विस्फोटक अधिनियम 2008 तथा अन्य निर्धारित विहित प्रावधानों के अनुरूप संचालन संबंधी जांच की गई। जिनमें इस्माइल पिता मो. हुसैन ग्राम हातोद का आतिशबाजी बनाने का स्थल, महमूद पिता इब्राहीम ग्राम हातोद स्थित आतिशबाजी बनाने का स्थल, विनोद कुमार पिता रूपाजी निवासी हातोद का ग्राम फूल कराडिया स्थित आतिशबाजी बनाने और भंडारण स्थल, शेखर पिता कन्हैयालाल निवासी हातोद का ग्राम मिर्जापुर स्थित आतिशबाजी बनाने का स्थल और महमूद पिता इब्राहीम निवासी हातोद का ग्राम हातोद में स्थित फटाखा और आतिशबाजी रखने का भंडारण स्थल की जाँच की गई। निर्धारित प्रावधानों का पालन नहीं करने पर इन 5 संस्थानों को सील किये गए। इन सभी इकाइयों की अनुविभागीय अधिकारी द्वारा पुलिस के साथ मौके पर जांच की गई। विस्फोटक अधिनियम 2008 के प्रावधानों के अंतर्गत इन इकाइयों का संचालन नहीं पाया गया। इस आधार पर इन सभी इकाइयों को सील करने की कार्यवाही कर पंचनामा तैयार किया गया।
डॉ. अम्बेडकर नगर महू के एसडीएम विनोद राठौर ने बताया कि आज एसडीओपी एवं थाना प्रभारी किशनगंज के साथ पटाखे की दुकानों की जांच की गई। इसमें अनियमितताएं पाये जाने पर ग्राम हरसोला में ओम सांई बाबा एजेंसी प्रोपराइटर जयप्रकाश सुखरानी के गोदाम एवं दुकान को सील किया गया है। इनके पास भंडारण का लाइसेंस था, यह भंडारण के अतिरिक्त कच्चा रॉ मैटेरियल बुलाकर उनको री पैकिंग करके उनका भी विनिर्माण का काम कर रहे थे। इन्होंने शर्तो का उल्लंघन किया है। इनके खिलाफ थाना किशनगंज में एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है। इसके अतिरिक्त विजय ट्रेडर्स प्रो.भारत भजनलाल हरसोला की दुकान के लाइसेंस में उल्लेखित क्षमता से अधिक भंडारण पाए जाने से उनकी दुकान को भी सील किया गया है। इसके अतिरिक्त कृति फायर वर्क्स प्रो जितेंद्र पवार, ओम साइ एजेंसी प्रो गिरीश मधुकर तथा शुभम एजेंसी तरफे ललित परानी सभी ग्राम हरसोला इन्होंने लाइसेंस के साथ जो ड्राइंग स्वीकृत है उससे अधिक टीन शेड का अतिरिक्त निर्माण किया है जो शर्तो का उल्लंघन है, उनके लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई भी की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh : Indore -16 मार्च को ज्योतिष महाकुंभ में महिला विद्वान शिरकत करेंगी

  Madhya Pradesh : Indore – 16 मार्च को ज्योतिष महाकुंभ में महिला विद्वान शिरकत करेंगी इंदौर । अखिल भारतीय ज्योतिष वास्तु संगठन एवं आलोक ज्योतिष विद्या शोध केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में 25 वां रजत अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महाकुंभ 16 मार्च को इंदौर के रुक्मिणी विट्ठल गार्डन में आयोजित किया जा रहा है मीडिया प्रभारी […]

‘रंग बरसे’ से लेकर ‘बलम पिचकारी’ तक, होली के जश्न में रंग जमाएंगे ये फिल्मी गाने

‘रंग बरसे’ से लेकर ‘बलम पिचकारी’ तक, होली के जश्न में रंग जमाएंगे ये फिल्मी गाने UNN: रंग, खाना, स्नैक्स, थंडई, मस्ती, हंसी और बहुत सारी चीजें होली की पहचान हैं। अगर आप होली मनाना चाहते हैं, तो एक बात जो आपको पहले से ध्यान रखने की जरूरत है वह है होली के जश्न के […]