MP - Indore: 28 मई तक किराना दुकानें बंद, सब्जी भी नहीं मिलेगी, दूध वितरण को रहेगी छूट - Update Now News

MP – Indore: 28 मई तक किराना दुकानें बंद, सब्जी भी नहीं मिलेगी, दूध वितरण को रहेगी छूट

 

Indore: जिला प्रशासन ने पुराने आदेश में संशोधन करते हुए गुरुवार रात नया आदेश जारी किया। इसमें 21 मई से लेकर 28 मई तक सभी किराना और ग्रॉसरी की दुकानें बंद रहेंगी। इसके साथ-साथ फल और सब्जी भी नहीं बेची जाएंगी। चोइथराम मंडी से भी फल और सब्जी का विक्रय नहीं होगा। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा- इंदौर में कोरोना की संक्रमण पर काबू में आ रही है। इसे 30 तारीख तक काबू में करने के लिए कुछ करें निर्णय लेना पड़ रहे हैं। हालांकि ऑनलाइन राशन सप्लाई करने वाली चेन चालू रहेगी। एसडीएम व स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया गया है कि वे क्षेत्रों में अधिक संक्रमित क्षेत्रों को चिन्हित करें, ताकि उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर अग्रिम कार्रवाई की जा सके। यह अधिक संक्रमित क्षेत्रों में आने वाले 31 मई 2021 तक संक्रमण की दर को 5 % के नीचे लाने का प्रयास किया जाना है। साथ ही, अपने-अपने क्षेत्रों में नजर रखते के लिए 30-31 मई 2021 को ऐसे क्षेत्र अथवा गांव का चिन्हांकन कर लिया जाए, जिन्हें 1 जून के बाद भी कंटेनमेंट क्षेत्र के रूप में नियंत्रित करके रखना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

मनाली में बर्फ में मस्ती की ख्वाहिश दु:स्वप्न बनी, 15 किलोमीटर लंबा जाम

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱मनाली में बर्फ में मस्ती की ख्वाहिश दु:स्वप्न बनी, 15 किलोमीटर लंबा जाम नई दिल्ली : पिछले 48 घंटों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हुई भारी बर्फबारी ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। मनाली के पास 15 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम, बिजली […]

दो फरवरी से 6 दिवसीय ओडिशा दौरें पर जा रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱दो फरवरी से 6 दिवसीय ओडिशा दौरें पर जा रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो फरवरी से 6 दिवसीय ओडिशा दौरें पर जा रही है। इस दौरान वे अपने गृह जिले मयूरभंज में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत और अन्य कार्यक्रमों के साथ-साथ बालासोर स्थित […]