Indore Madhya Pradesh Social media platform workshop concluded

Indore -Madhya Pradesh : सोशल मीडिया (Social media ) प्लेटफार्म से जुड़े इन्फ्लुएंसर (influence) की कार्यशाला सम्पन्न

 

Indore -Madhya Pradesh : सोशल मीडिया (Social media ) प्लेटफार्म से जुड़े इन्फ्लुएंसर (influence) की कार्यशाला सम्पन्न

डिजिटल युग में युवाओं को डिजिटल प्लेटफार्म (Digital platform) पर अपनी पहचान

इंदौर – डिजिटल मीडिया विशेषकर सोशल मीडिया (Social media ) के विभिन्न प्लेटफार्मों की आमजन तक सीधी और प्रभावकारी पहुँच है। इन माध्यमों से आमजन के हितों से जुड़ी हुई जानकारियाँ सहजता के साथ पहुचाँई जा सकती हैं। आमजन तक उनके हित से जुड़ी हुई जानकारी पहुँचने से उन्हें सीधा लाभ मिलना आसान होगा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़े इन्फ्लुएंसर को अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का भी निर्वहन करना चाहिये। यह बात जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल द्वारा आयोजित एक दिवसीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social media influencers) की कार्यशाला में वक्ताओं द्वारा कही गयी। कार्यशाला में इंदौर संभाग के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शामिल हुये। यह कार्यशाला डिजिटल युग में युवाओं को डिजिटल प्लेटफार्म पर अपनी पहचान बनाने के लिये कौशल विकसित करने और समुदाय और प्रशासन के बीच संवाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गयी।

कार्यशाला में जनसम्पर्क संचालनालय, भोपाल के अपर संचालक संजय जैन, उप संचालक सुनील वर्मा विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यशाला में विशेषज्ञ आर्यन चतुर्वेदी ने एंकरिंग की मूल बातें, दर्शकों को आकर्षित करने के तरीके, प्रभावी संवाद कौशल आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसी तरह डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े सर्वेश पंचोली ने डिजिटल मार्केंटिंग के ट्रेंड्स, सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग,ब्राण्ड प्रमोशन की रणनीतियाँ, जुनैद ने वीडियो एडिटिंग, कहानी को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के तरीके और तकनीकी पहलुओं के महत्व, इरशाद अहमद जैदी ने ग्राफिक डिजाइनिंग के मूल सिद्धांत और इसका महत्व, श्री सतीश कुशवाहा ने वीडियो एडिटिंग, लाइटिंग, फ्रेमिंग और प्रोडक्शन, ऋतुराज बाफना ने स्क्रिप्ट राइटिंग,शुभम वर्मा ने इनफ्लुएंसर और प्रशासन के बीच तालमेल आदि के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में इनफ्लुएंसर की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।


कार्यशाला में इंदौर की प्रसिद्ध मालवी भाभी सुश्री प्रतीक्षा नैय्यर, श्री राजू सेठ और श्री गोपाल दा,श्री साक्षी शर्मा, श्रीमती नेहा खाती,डॉ.राहुल भौसले (राभौ), श्री अंकित शर्मा और श्री अंकित पाटीदार सुश्री साक्षी भेयड़िया,श्री विनित व्यास (चाचा चटोरे) सहित अन्य ख्याति प्राप्त इनफ्लुएंसर ने अपने अनुभव साझा किये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh-indore : खजराना उर्स का भव्य और ऐतिहासिक समापन, शानदार इंतजामों ने रचा नया कीर्तिमान

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱खजराना उर्स का भव्य और ऐतिहासिक समापन, शानदार इंतजामों ने रचा नया कीर्तिमान समन्वित कार्यशैली के चलते पूरे उर्स में रहा आस्था, अनुशासन और भाईचारे का अद्भुत संगम इंदौर। खजराना स्थित विश्वप्रसिद्ध दरगाह सैयद नूरुद्दीन नाहर शाह वली सरकार का 77वां उर्स इस वर्ष ऐतिहासिक, सुव्यवस्थित और यादगार आयोजन के […]

Rinhee Suberwal on Energy Protection: “Negative energies do not like healers because we interfere with karma”

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱Rinhee Suberwal on Energy Protection: “Negative energies do not like healers because we interfere with karma” Mumbai: Rinhee Suberwal, a distinguished astrologer, healer, choreographer, and tarot card reader, has built a multifaceted career across spiritual and creative disciplines. With years of experience working closely with people’s emotions, trauma, and karmic […]