न्यूयॉर्क फैशन वीक 2024 में एनआईएफडी ग्लोबल इंदौर के छात्रों ने पेश किया कलेक्शन
न्यूयॉर्क फैशन वीक 2024 में एनआईएफडी ग्लोबल इंदौर के छात्रों ने पेश किया कलेक्शन
इंदौर: एनआईएफडी ग्लोबल इंदौर ने सितंबर 2024 में आयोजित मशहूर न्यूयॉर्क फैशन वीक (कलर्स ऑफ इंडिया) में 20 उभरते डिजाइनरों के शानदार प्रदर्शन के साथ एक बार फिर इंटरनेशनल स्टेज पर अपनी धाक जमाई है। इन यंग टैलेंट्स ने अपने क्रिएटिव और इनोवेटिव डिजाइनों के साथ भारत को रिप्रेजेंट किया, जिससे एनआईएफडी ग्लोबल और देश दोनों को गर्व हुआ।
एनआईएफडी ग्लोबल इंदौर के स्टूडेंट्स के दो ग्रुप्स को इस न्यूयॉर्क फैशन वीक के लिए दो-दो गारमेंट्स डिजाइन करने के लिए चुना गया था, जिसमें मॉडर्न फैशन और भारत के रिच कल्चरल हेरिटेज का मेल दिखाया गया। उनके एक्सीलेंट काम को फैशन इंडस्ट्री लीडर्स, फैशन के शौकीन और दुनिया भर के मीडिया से सराहना मिली।
ग्रुप 1: कृतिका पाटीदार, तनिष्का अग्रवाल , सुहानी सैंड, आशी जैन, दिशा जाखेटिया, जानवी थारवानी , काशवी जैन , अशमीत कौर , सनोबर परवीन और मोहित सिंघल
ग्रुप 2: माही बैरागी, निधि राठी , इशिका राय , खुशी महेश रावलानी , रिया संजय सुखवानी , वंशीका विशाल जयसवाल ,विधि पंवार , दृश्या भट्टर , मोक्षा छालानी और श्रेया वर्धमान जैन
एनआईएफडी ग्लोबल, इंदौर की चेयरपर्सन साधना टोडी ने कहा की: “मुझे अपने स्टूडेंट्स के टैलेंट्स और कड़ी मेहनत पर गर्व है। न्यूयॉर्क फैशन वीक का उनका अनुभव उनके डेडिकेशन , क्रिएटिविटी और पैशन का प्रमाण है। उन्होंने न केवल एनआईएफडी ग्लोबल को गौरवान्वित किया है , इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय फैशन की पहचान को प्रेजेंट किया है । इस अचीवमेंट के लिए हमारे सभी स्टूडेंट्स को बधाई।”