Indore will be number one in drug addiction Kailash Vijayvargiya

MP: अब ट्रेफिक व्यवस्था और नशाखोरी मुक्त में इंदौर होगा नंबर वन : मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

.
अब ट्रेफिक व्यवस्था और नशाखोरी मुक्त में इंदौर होगा नंबर वन : मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 

ट्रैफिक नियमों और नशाखोरी जागरूकता के लिए केंद्रीय कर्मचारी अधिकारियो ने की मिनी मैराथन 

इंदौर : इंदौर स्थित केंद्रीय सरकारी कर्मचारी कल्याण संबंध में समिति द्वारा 14 जनवरी को ट्रैफिक नियमों और नशाखोरी के दुष्परिणामों पर केंद्रित जागरूकता मिनी मैराथन का आयोजन किया। यह मैराथन प्रातः 7:30 बजे नेहरू स्टेडियम से आरंभ होकर शिवाजी प्रतिमा, गीता भवन चौराहा, पलासिया चौराहा, गिटार चौराहा होते हुए इसी मार्ग से वापस लौटी। इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शुभारम्भ अवसर पर माननीय मंत्री जी ने प्रधानमंत्री जी की दिनचर्या से अपनी बात की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री स्वयं स्वस्थ रहते हैं और देश को भी स्वस्थ रखने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। मंत्री जी ने आगे कहा कि देश को स्वस्थ बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री जी ने विश्व के कोने-कोने में योग को पहुंचाया है। मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि देश में सातवीं बार इंदौर नंबर वन रहा है और अब हम सभी के प्रयासों से यातायात व्यवस्था के साथ ही नशाखोरी मुक्ति में भी इंदौर नंबर वन की कतार में है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सरकार सरकारी कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति का यह प्रयास सराहनीय है। मैराथन के जरिए ट्रैफिक नियमों के पालन करने के साथ ही नशाखोरी के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया है।इस अवसर पर ट्रैफिक नियमो के पालन तथा नशाखोरी मुक्ति पर शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम के दौरान मैराथन मे सहयोगी रहे ओमेक्स, अग्रवाल ग्रुप,इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकके साथ ही केंद्रीय सरकार के पर्यटन विभाग को माननीय मंत्री श्री विजयवर्गीय ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मैराथन कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय संचार ब्यूरो की पब्लिसिटी वेन के जरिए ट्रैफिक नियमो के साथ ही नशाखोरी मुक्ति पर केंद्रित वीडियो और आडियो प्रसारित किए। इससे पूर्व समिति के अध्यक्ष श्री विजयपाल राव न्यायिक सदस्य आयकर अपीलीय अधिकरण ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि इस बार समिति ने ट्रैफिक नियमों के पालन तथा नशाखोरी मुक्ति की दिशा में जागरूकता के लिए मैराथन आयोजित की है । आगे भी समिति नए-नए विषयों को लेकर कार्य करेगी। समिति सचिव श्री सुनील साहू, उपायुक्त सीजीएसटी ने समिति के कार्य विषयों के साथ ही मैराथन के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष श्री विजयपाल राव, उपाध्यक्ष श्री बी.एम बियाणी लेखा सदस्यआयकरअपीलीयअधिकरण, श्रीमती प्रीति अग्रवाल पोस्टमास्टरजनरलइंदौरपरिक्षेत्र, अतिरिक्त आयुक्त ट्रैफिक पुलिस श्री मनीष अग्रवाल, प्रधान आयकर आयुक्त श्री अजय अत्री सहित समिति के संयुक्त सचिवगण एवं एग्जीक्यूटिव सदस्य तथा केंद्र सरकार के कार्यालयो के प्रमुख और अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी मैराथन धावकों को समिति ने मेडल से सम्मानित किया। मैराथन में तकरीबन 700 लोगों की सहभागिता रही। मुख्यतः जिसमें बीएसएफ, पुलिस के जवान शामिल थे। समिति के अध्यक्ष श्री विजयपाल राव ने बताया कि इस मैराथन में मुख्य रूप से आयकर, सेंट्रल एक्साइज, आयकर अपीलीय अधिकरण, सीजीएसटी, डाक विभाग, बीएसएफ, सीआईएफ, केंद्रीय विद्यालय संगठन, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, पर्यटन मंत्रालय, नर्मदा कंट्रोल अथाॅरिटी, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, राजा रमन्ना प्रगति प्रौद्योगिकी केंद्र, आईआईएम, आईआईटी, केंद्रीय संचार ब्यूरो जैसे विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं उनके परिजनो ने भाग लिया। समिति के उपाध्यक्ष एवं आयकर अपीलीय अधिकरण के लेखा सदस्य श्री बी.एम बियानी ने सभी अतिथियो,प्रतिभागियो ,प्रेस आदि का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh – Indore: बंगाली फूड फेस्टिवल, मुखोरोचक, 30 जनवरी से

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱Madhya Pradesh – Indore: बंगाली फूड फेस्टिवल, मुखोरोचक, 30 जनवरी से बंगाली स्कूल एंड क्लब परिसर में तीन दिनों तक चलेगा फूड फेस्टिवल इंदौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बंगाली स्कूल एंड क्लब द्वारा बंगाली फूड फेस्टिवल, मुखोरोचक का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। यह […]

यूजीसी के समानता नियमों की संवैधानिक वैधता पर बहस, सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱यूजीसी के समानता नियमों की संवैधानिक वैधता पर बहस, सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार नई दिल्ली । सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (उच्च शिक्षा संस्थानों में समानता को बढ़ावा देना) विनियम, 2026 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई करने पर सहमति जता […]