MP: शत-प्रतिशत ग्राम पंचायतों में उद्योग स्थापना वाला जिला बनेगा इंदौर
शत-प्रतिशत ग्राम पंचायतों में उद्योग स्थापना वाला जिला बनेगा इंदौर
जिले की उद्योग विहिन 92 ग्राम पंचायतों में 28 करोड रूपये निवेश से लगे उद्योग
उद्यमियों सहित 400 युवाओं को मिलने लगा रोजगार
इंदौर – इंदौर जिले में उद्योग विहिन ग्राम पंचायतों में उद्योग लगाने का सिलसिला लगातार जारी है। इंदौर को शत-प्रतिशत पंचायतों में उद्योग स्थापना वाला जिला बनाने के लिये कलेक्टर श्री आशीष सिंह की पहल पर विशेष प्रयास किये जा रहे है। जिले की ऐसी ग्राम पंचायतें जिनमें अभी तक उद्योग नहीं लगे है, वहां उद्योग लगाने के लिये युवाओं का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण के साथ अनुदान पर लोन भी दिया जा रहा है। जिले में अभी तक लगभग 28 करोड़ रूपये के निवेश से 92 ग्राम पंचायतों में उद्योग लग चुके है। इससे जहां एक और उद्यमी को तो रोजगार मिल ही रहा है, साथ ही वे गांव के अन्य बेरोजगारों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे है। अब तक लग चुकी 92 औद्योगिक ईकाईयों के माध्यम से उद्यमी सहित लगभग 400 युवाओं को रोजगार मिल रहा है। यह जानकारी आज यहां कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में दी गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, उद्योग विभाग के महा प्रबंधक श्री एस.एस. मण्डलोई, लीड बैंक मैनेजर श्री सुनील ढाका सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि अतिशीघ्र की जिले की सभी ग्राम पंचायतों में उद्योगों की स्थापना हो जाये। इसके लिये सभी विभाग समन्वित प्रयास करें। जिले में यह सुनिश्चित करें कि जिले की सभी पंचायतें उद्योग वाली पंचायतें बन जाये, जिससे की जिले को शत-प्रतिशत ग्राम पंचायतों में उद्योग वाला जिला बनाया जा सकें। उन्होंने कहा कि उद्योग लगने से शेष ग्राम पंचायतों में उद्योग लगाने के इच्छुक युवाओं का चयन करें, उन्हें प्रशिक्षण के साथ विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत लोन भी उपलब्ध करायें।
बैठक में उद्योग विभाग के महा प्रबंधक श्री एस.एस. मण्डलोई ने बताया कि जिले में कुल 334 ग्राम पंचायतों में से 160 ग्राम पंचायतें उद्योग विहिन थी। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के प्रयासों से उद्योग विहिन 160 ग्राम पंचायतों में उद्योग लगाने के संबंध में विशेष ध्यान दिया गया। तद्नुसार लगभग 28 करोड़ रूपये निवेश से 92 ग्राम पंचायतों में उद्योग लगवाये जा चुके है। शेष 68 ग्राम पंचायतों में भी उद्योग लगाने के संबंध में योजना बद्ध रूप से प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों में उद्योग लगाने के इच्छुक युवाओं को 50 लाख रूपये तक का ऋण 15 से 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर दिया जा रहा है।