iPhone 17 Sale! Apple स्टोर में ‘पहले मैं खरीदूंगा’ कहकर आपस में भिड़े लोग,Video Viral
iPhone 17 Sale! Apple स्टोर में ‘पहले मैं खरीदूंगा’ कहकर आपस में भिड़े लोग,Video Viral
UNN : Apple 19 सितंबर को iPhone 17 सीरीज़ की सेल शुरु कर दी है। इसी बीच मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित Apple स्टोर पर भारी हंगामा हुआ। शुक्रवार की सुबह नए आईफ़ोन खरीदने के लिए उमड़ी भीड़ में ग्राहकों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। iPhone 17 के लिए मारामारी
सामने आए वीडियो के अनुसार Apple स्टोर के शीशे के बाहर सैकड़ों लोग एक-दूसरे को धक्का देते और थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में लाल शर्ट पहने एक शख्स को सुरक्षाकर्मी घसीटते हुए दिख रहा है, जबकि वह दूसरे व्यक्ति को मारने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच सफेद शर्ट पहने एक अन्य ग्राहक बीच में आकर हमलावर को रोकने की कोशिश करता है और गार्ड की मदद करता है। इस दौरान एक और सुरक्षाकर्मी अपनी लाठी उठाए खड़ा दिखता है, लेकिन भीड़ के आगे वह अकेला कुछ नहीं कर पाता। वीडियो में काली-सफेद कमीज पहने एक और व्यक्ति को भी एक armed guard द्वारा भीड़ से हटाते हुए देखा गया है।
ग्राहकों ने सुरक्षा में कमी का लगाया आरोप
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कई ग्राहकों ने सुरक्षा व्यवस्था की कमी पर सवाल उठाए। अहमदाबाद से आए एक ग्राहक मोहन यादव ने बताया कि वह सुबह 5 बजे से लाइन में लगे थे, लेकिन कुछ लोगों ने लाइन तोड़ने की कोशिश की, जिससे हंगामा शुरू हो गया। उन्होंने कहा,”मैं सुबह से इंतजार कर रहा हूँ। यहाँ सुरक्षाकर्मियों की कोई जिम्मेदारी नहीं है। लोग लाइन तोड़ रहे हैं और सुरक्षा की कमी के कारण पीछे खड़े लोगों को सामान खरीदने का मौका नहीं मिल रहा है।”
दिल्ली और बेंगलुरु में भी भारी भीड़
मुंबई ही नहीं देश के अन्य बड़े शहरों में भी नए आईफ़ोन को लेकर ग्राहकों में भारी उत्साह दिखा। नई दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में भी Apple स्टोर के बाहर ग्राहकों की लंबी कतारें देखी गईं। कई ग्राहक तो नए आईफ़ोन को सबसे पहले पाने के लिए रात भर मॉल के बाहर इंतजार करते रहे। बेंगलुरु के Apple स्टोर पर भी कम हंगामा हुआ, लेकिन भारी भीड़ देखने को मिली।
iPhone 17 सीरीज की कीमत
iPhone 17
- 256GB- ₹82,900
- 512GB- ₹1,02,900
- कलर- लैवेंडर, सेज, मिस्ट ब्लू, व्हाइट, ब्लैक
iPhone Air
- 256GB- ₹1,19,900
- 512GB- ₹1,39,900
- 1TB- ₹1,59,900
- कलर- स्काई ब्लू, लाइट गोल्ड, क्लाउड व्हाइट, स्पेस ब्लैक
iPhone 17 Pro
- 256GB- ₹1,34,900
- 512GB- ₹1,54,900
- 1TB- ₹1,74,900
- कलर- सिल्वर, डीप ब्लू, कॉस्मिक ऑरेंज
iPhone 17 Pro Max
- 256GB- ₹1,49,900
- 512GB- ₹1,69,900
- 1TB- ₹1,89,900
- 2TB- ₹2,29,900
- कलर- सिल्वर, डीप ब्लू, कॉस्मिक ऑरेंज
iPhone 17 सीरीज की कुछ खास फीचर्स
iPhone 17 की सबसे बड़ी खासियत ये है कि अब इसका बेस मॉडल 256GB स्टोरेज से शुरू होता है, जबकि पिछले साल iPhone 16 सिर्फ 128GB से मिलता था. इसमें कैमरा, प्रोसेसर और डिस्प्ले में भी कई नए और दमदार फीचर्स जोड़े गए हैं. वहीं iPhone 17 Pro Max में पहली बार 2TB तक स्टोरेज का ऑप्शन भी मिल रहा है.
