IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन – धोनी-पांड्या होंगे आमने-सामने
IPL 2023, CSK vs GT: 31 मार्च से आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई और गुजरात की टीम के बीच होगा। दोनों टीमें जीत के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगी। पिछली बार डेब्यू करने वाली गुजरात को हार्दिक पांड्या ने कप्तानी करते हुए चैंपियन बनाया था, जबकि सीएसके अंक तालिया में 9वें नंबर पर रही थी। आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स की टीमें 2 बार आपस में भिड़ चुकी हैं। दोनों बार हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात की टीम विजयी हुई है। इस लिहाज से गुजरात का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। हालांकि इस बार देखना दिलचस्प होगा कि पिछले सीजन की तरह गुजरात कमाल दिखा पाती है, या फिर सीएसके धमाकेदार वापसी करेगी।
आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, अजय मंडल, भगत वर्मा।
आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाइटन्स की पूरी टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, राशिद खान, राहुल तेवतिया, शिवम मावी, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, डेविड मिलर, आर साई किशोर, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद, उर्विल पटेल प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, साईं सुदर्शन।