IPL 2025 का आगाज 22 मार्च को , फाइनल मैच 25 मई को
IPL 2025 का आगाज 22 मार्च को , फाइनल मैच 25 मई को
UNN: IPL 2025 का आगाज 22 मार्च को डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मैच से होगा। ये मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा जबकि IPL 2025 का फाइनल मैच भी 25 मई को इसी मैदान पर खेला जायेगा। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल भी धर्मशाला और गुवाहाटी में IPL के कुछ मैच होंगे। मुल्लांपुर के बाद धर्मशाला पंजाब किंग्स का दूसरा घरेलू मैदान है जबकि राजस्थान रॉयल्स जयपुर के अलावा गुवाहाटी में भी मैच खेलती है।
10 से ज्यादा वेन्यू पर खेले जाएंगे मैच
पंजाब किंग्स, जिसके पास श्रेयस और रिकी पोंटिंग के रूप में नए कप्तान और कोच हैं, धर्मशाला में अपने तीन घरेलू मैच खेलेगी। ये हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत मैदान पर हर सीजन में खेले जाने वाले दो मैचों से एक ज्यादा है। उनके बाकी चार घरेलू मैच पंजाब के मुल्लांपुर में होंगे। 10 टीमों की यह लीग 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के 12 दिन बाद शुरू होगी और 12 वेन्यू पर खेली जाएगी।
BCCI ने अभी तक IPL 2025 का शेड्यूल जारी नहीं किया है लेकिन अगले सप्ताह की शुरूआत में पूरा शेड्यूल आने की उम्मीद है। पिछले सीजन की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च की दोपहर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर करेगी। पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 में अपने अभियान का आगाज 23 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी।
KKR के कप्तान का जल्द हो सकता है ऐलान
चेन्नई की कमान रूतुराज गायकवाड़ के हाथ में होगी जबकि मुंबई की कप्तानी हार्दिक पंड्या करेंगे। श्रेयस अय्यर के पंजाब किंग्स में जाने के बाद KKR ने अभी तक कप्तान का ऐलान नहीं किया है। RCB की कमान फाफ डु प्लेसी की जगह रजत पाटीदार के हाथ में होगी। IPL 2025 का बेसब्री से इंतजार हो रहा है क्योंकि पिछले साल मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था। इस ऑक्शन में ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की रिकॉर्ड रकम में खरीदा था। ऋषभ पंत को हाल ही में लखनऊ का कप्तान नियुक्त किया गया।