इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया। ईरान ने मिसाइलों से जवाबी हमला किया
इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया। ईरान ने मिसाइलों से जवाबी हमला किया
इजरायल ने ईरान पर फिर से हमला कर दिया है. इजरायल ने राजधानी तेहरान के कई हिस्सों पर एयरस्ट्राइक की. न्यूज एजेंसी AP और तेहरान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार तेहरान में कई जगह पर धमाकों की आवाज सुनी गई. राजधानी तेहरान में ईरानी लोग सड़कों पर निकल आए हैं. इजरायल और ईरान के बीच टेंशन लगातार जारी है. पहले इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. अब ईरान ने पटलवार (Iran Attack On Israel) कर दिया है. ईरान ने इजरायल पर हमलाकर 150 मिसाइलें एक साथ दाग दी हैं. वहीं इजरायल के एक पायलट को भी पकड़ने का दावा किया जा रहा है. ईरान का दावा ये भी है कि हवाई हमले के दौरान दो इज़रायली लड़ाकू विमानों को मार गिराया है.
Israel strikes Iran’s nuclear sites. Iran retaliates with missile barrage
Israel has attacked Iran again. Israel carried out airstrikes on many parts of the capital Tehran. According to the report of news agency AP and Tehran Times, sounds of explosions were heard at many places in Tehran. Iranian people have come out on the streets in the capital Tehran.