कांग्रेस का ‘लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च’, देशभर में ‘जय भारत सत्याग्रह’ आंदोलन
नई दिल्ली : राहुल गांधी की सांसदी जाने और अडानी मामले में जेपीसी की मांग को लेकर कांग्रेस और अक्रामक हो गई है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि मंगलवार की शाम 7 बजे लाल किले से टाउन हॉल तक लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च निकाली जाएगी। इसमें पार्टी के सभी सांसद और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। नेता रमेश ने कहा कि अगले 30 दिनों में कांग्रेस पूरे देश में प्रदर्शन करेगी। इस आंदोलन को जय भारत सत्याग्रह नाम दिया गया है। इस दौरान देशभर के सभी ब्लॉक, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।