Jersey Trailer: ‘जर्सी’ का ट्रेलर रिलीज, छा गए शाहिद कपूर – Watch Trailer

Mumbai : शाहिद कपूर की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘जर्सी’ (Jersey) का ट्रेलर (Jersey Trailer) रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह एक नाकाम क्रिकेटर की जिंदगी में परेशानी आती हैं। फिल्म के लीड स्टार्स शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर रिलीज होने को लेकर पोस्ट शेयर किया है। गौरतलब है कि ये फिल्म तेलुगू फिल्म ‘जर्सी’ की हिंदी रीमेक है। फिल्म जर्सी के करीब तीन मिनट के ट्रेलर में दिखाया गया है कि शाहिद कपूर एक नाकाम क्रिकेटर हैं और अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए कोशिश करते हैं। वहीं, बेटा जर्सी खरीदने के लिए अपने पिता से पैसे मांगता है तो अपनी पत्नी यानी मृणाल ठाकुर से पैसे मांगता है तो वह मना कर देती है। इसके बाद शाहिद कपूर 500 रुपये का इंतजाम करने के लिए इधर-उधर भटकते हैं और जब पैसों का इंतजाम नहीं हो पाता है तो वह अपनी पत्नी के पर्स से पैसे चुराता है। इसके बाद शाहिद कपूर को क्रिकेट टीम में कोच बनने का ऑफर होता है। जिस पर वह काफी असजह महसूस होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सलमान खान को बताया इंस्पिरेशन, कही खास बात

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सलमान खान को बताया इंस्पिरेशन, कही खास बात.. Mumbai: सलमान खान सिर्फ भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार ही नहीं, बल्कि फिटनेस आइकॉन भी हैं, जो अपनी डेडिकेशन और हेल्दी लाइफस्टाइल से लाखों लोगों को इंस्पायर कर रहे हैं। उनकी पहचान सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं, बल्कि आज की जेनरेशन के […]