Justin Trudeau Resignation : कनाडा के पीएम ट्रूडो ने दिया इस्तीफा
Justin Trudeau Resignation : कनाडा के पीएम ट्रूडो ने दिया इस्तीफा
कहा- मैं अगले चुनाव के लिए अच्छा विकल्प नहीं
ओटावा । कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार शाम को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी के नेता पद भी छोड़ दिया। इस्तीफे से पहले उन्होंने देश को संबोधित किया। कहा कि वे अगले चुनाव के लिए अच्छे विकल्प नहीं हो सकते।
ट्रूडो ने कहा, अगर में घर में लड़ाई लड़नी पड़ेगी तो आने वाले चुनाव में सबसे बेहतर विकल्प नहीं बन पाऊंगा। उन्होंने खुद को एक अच्छा योद्धा बताया। कहा कि उन्हें कनाडाई लोगों की बहुत परवाह है। मैं हमेशा कनाडाई लोगों की भलाई के लिए काम करता रहूंगा। रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम ट्रूडो प्रधानमंत्री के पद पर तब तक बने रहेंगे जब तक उनका उत्तराधिकारी नहीं चुन लिया जाता। उनका कार्यकाल अक्टूबर था। इस्तीफे के बाद जल्द चुनाव हो सकते हैं। वे नवंबर 2015 से 10 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे। क्रिस्टिया फ्रीलैंड ट्रूडो की सबसे प्रभावशाली और वफादार मंत्री मानी जाती रही हैं। उन्होंने पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था। क्रिस्टिया फ्रीलैंड ट्रूडो की सबसे प्रभावशाली और वफादार मंत्री मानी जाती रही हैं। उन्होंने पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था। ट्रूडो पर उनकी लिबरल पार्टी के सांसदों की तरफ से कई महीनों से पद छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा था। इस वजह से ट्रूडो अलग-थलग पड़ते जा रहे थे।