MP: इंदौर मे भी मनाया गया ख़्वाजा साहब के उर्स का जशन
इंदौर मे भी मनाया गया ख़्वाजा साहब के उर्स का जशन
Indore: ख़्वाजा साहब के 811 उर्स मुबारक के मोके पर इंदौर मे महू नाका कब्रिस्तान स्थित सरकार अताये ख़्वाजा साहब की दरगाह शरीफ पर उर्स के खास मोके पर खादिम ए खास हज़रत औसाफ़ मोहम्मद चिश्ती (बाबा साहब) और सज्जादानशीन हज़रत वासिफ करीम चिश्ती साहब की सरपरस्ती मे सुबह 5 बजे ग़ुस्ल सन्दल हुआ और 8:30 पर नात ख्वानी का प्रोग्राम हुआ और दरगाह शरीफ पर चादर शरीफ पेश की गयी तथा पुरे शहर और देश दुनिया मे अमनो अमान और खुशहाली और सभी तरह की बिमारी से हीफाज़त सलामती की दुआ की गयी।