किआ सिरोस ने 8.99 लाख रुपये में पेश किया एक नया एसयूवी सेगमेंट!

किआ सिरोस ने 8.99 लाख रुपये में पेश किया एक नया एसयूवी सेगमेंट!

नई दिल्ली: किआ इंडिया, प्रीमियम गाड़ियां बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी, ने अपनी नई किआ सिरोस को लॉन्च किया है। यह मिड और कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगरी के बीच एक नया सेगमेंट पेश करता है। इसकी कीमत 8.99 लाख रुपये रखी गई है। किआ सिरोस का डिज़ाइन अपने प्रीमियम मॉडल्स EV9 और कार्निवल से प्रेरित है, जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, प्रीमियम कम्फर्ट और बोल्ड डिज़ाइन का बेहतरीन संयोजन देखने को मिलता है। यह भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। किआ सिरोस में असाधारण तकनीक और स्मार्ट कनेक्टिविटी का खास ध्यान रखा गया है। इस सेगमेंट में पहली बार ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट सिस्टम पेश किया गया है, जो 16 कंट्रोलर्स के ऑटोमैटिक अपडेट की अनुमति देता है। इसके लिए डीलरशिप पर जाने की जरूरत नहीं होती, जो आमतौर पर लग्जरी वाहनों में देखा जाता है। किआ कनेक्ट 2.0 सिस्टम में 80 से अधिक फीचर्स दिए गए हैं, जो शानदार कनेक्टिविटी और इंटेलिजेंट व्हीकल मैनेजमेंट के जरिए गाड़ी चलाने का अनुभव और भी बेहतर बनाते हैं। इसके साथ ही, किआ कनेक्ट डायग्नोसिस फीचर भी मौजूद है, जो यूज़र्स को अपने वाहन की स्थिति को दूर से ही जांचने की सुविधा देता है। साथ ही, किआ एडवांस्ड टोटल केयर ग्राहकों को टायर बदलने और रखरखाव जैसी सेवाओं के बारे में पहले से अलर्ट करता है, जिससे गाड़ी की ओनरशिप का अनुभव बिना किसी चिंता के और भी सुखद बन जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

किआ इंडिया ने नई EV6, नवाचारों की प्रेरक दुनिया का किया प्रदर्शन

किआ इंडिया ने नई EV6, नवाचारों की प्रेरक दुनिया का किया प्रदर्शन नई दिल्ली : भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में किआ इंडिया ने अपनी नई EV6 का अनावरण किया। कंपनी ने घोषणा की है कि इस इलेक्ट्रिक वाहन की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। यह वाहन किआ की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी यात्रा का […]

अपनी इस बंपर बिक्री वाली कार का 7-सीटर वर्जन पेश करेगी मारुति

अपनी इस बंपर बिक्री वाली कार का 7-सीटर वर्जन पेश करेगी मारुति मुंबई । भारतीय कार बाजार में मारुति एक और धमाका करने को तैयार है। सुजुकी अपनी बंपर बिक्री वाली ग्रैंड विटारा का 7-सीटर वर्जन पेश करने वाली है। कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। हाल ही में हरियाणा के खरखौदा […]