किशिदा फुमिओ बने जापान ( Japan ) के नए प्रधानमंत्री, PM मोदी ने भी दी बधाई

 

नई दिल्ली। जापान की संसद ने पूर्व विदेश मंत्री रहे फुमिओ किशिदा को देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना है। मीडिया की माने तो सुगा की 20 सदस्यीय कैबिनेट के दो सदस्यों को छोड़ कर शेष सभी के स्थान पर नए नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। जिनमें ज्यादातर पदों पर उन नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिन्होंने पार्टी में हुए चुनाव में किशिदा को समर्थन दिया है। जापान की इस नई कैबिनेट में केवल तीन महिला नेताओं को शामिल किया जाएगा। जापान की कूटनीति और सुरक्षा नीतियों की निरंतरता सुनिश्चित करते हुए विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी और रक्षा मंत्री नोबुओ किशी को कैबिनेट में बनाए रखने का निर्णय लिया गया है। जापान, क्षेत्र में चीन की गतिविधियों और बढ़ते तनाव को देखते हुए अमेरिका के साथ मिलकर द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते पर निकटता से काम करना चाहता है।
PM मोदी ने दी बधाई

वहीं फुमिओ किशिदा को जापान का नया प्रधानमंत्री बनाए जाने पर पीएम मोदी ने भी बधाई दी है। अपना बधाई संदेश देते हुए पीएम मोदी ने उम्मीद जताई है, ‘किशिदा फुमिओ के नेतृत्व में जापान और भारत मिलकर वैश्विक मुद्दों पर काम करेंगे।’ जापान की संसद ने पूर्व विदेश मंत्री फुमिओ किशिदा को देश का नया प्रधानमंत्री चुना है। किशिदा पर आसन्न राष्ट्रीय चुनाव से पहले कोरोना वायरस वैश्विक महामारी और सुरक्षा चुनौतियों से तेजी से निपटने की चुनौती है।
https://twitter.com/narendramodi/status/1444941981424054274?s=20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

मास्टरकार्ड द्वारा किए गए नए शोध : मिलेनियल्स से जेन ज़ी तक, एक नए दौर के उद्यमियों की क्रांति

मास्टरकार्ड द्वारा किए गए नए शोध : मिलेनियल्स से जेन ज़ी तक, एक नए दौर के उद्यमियों की क्रांति युवा भारतीय महिलाओं में बढ़ती उद्यमशीलता की लहर, अपना व्यवसाय शुरू करने का बढ़ता जुनून Mumbai: दुनिया भर में, खासतौर पर युवा महिलाओं में उद्यमशीलता की भावना तेज़ी से बढ़ रही है। महिलाएं अपने सपनों को […]

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद अब हुआ आतंकी हमला, आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद अब हुआ आतंकी हमला, आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया पेशावर: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक जांच चौकी पर आतंकी हमले को नाकाम कर दिया और 10 आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षा सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी है। ‘जियो न्यूज’ ने […]