Lex Friedman podcast with PM Modi interview: अमेरिकन podcast ने लिया PM मोदी का इंटरव्यू, जानें प्रधानमंत्री ने क्या कहा ?

Lex Friedman podcast with PM Modi interview: अमेरिकन podcast ने लिया PM मोदी का इंटरव्यू, जानें प्रधानमंत्री ने क्या कहा ?

लेक्स फ्रिडमैन (Lex Friedman ) ने भारतीय PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात को अपनी जिंदगी की सबसे खास बातचीत में से एक बताया
Lex Friedman बोले- ‘ये बातचीत शायद ही कभी भूल पाऊंगा’

नई दिल्ली : PM मोदी से बात करते हुए लेक्स फ्रीडमैन ने गहरा जुड़ाव महसूस किया। उन्होंने कहा- यह अनुभव वे शायद ही कभी भूल पाएंगे। लेक्स फ्रिडमैन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को अपनी जिंदगी की सबसे खास बातचीत में से एक बताया। फ्रिडमैन ने कहा कि उनकी हमेशा कोशिश रहती है कि वे चीजों को गहराई से समझें, क्योंकि उनका मानना है कि हम सब एक हैं। प्रधानमंत्री मोदी के साथ उन्होंने एक खास जुड़ाव महसूस किया, उन्होंने कहा कि वो ये अनुभव शायद ही अपनी जिंदगी में कभी भूल पाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिकन AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ 3 घंटे का पॉडकास्ट (इंटरव्यू) रिलीज किया। PM ने पाकिस्तान, चीन, ट्रम्प, विश्व राजनीति, खेल, राजनीति और RSS समेत निजी जीवन से जुड़े सवालों के जवाब दिए। PM ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि वहां से हमेशा धोखा ही मिला। उन्होंने कहा कि शपथ समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बुलाया था, लेकिन शांति की हर कोशिश के बदले दुश्मनी ही मिली। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोग शांति चाहते हैं। हम आशा करते हैं कि पाकिस्तान को एक दिन सद्बुद्धि आएगी और वह शांति का रास्ता अपनाएगा।
कौन हैं अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन आइए जानते हैं..
लेक्स फ्रिडमैन रूसी मूल के अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक और एक मशहूर एआई रिसर्चर हैं. वह कैम्ब्रिज मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) से जुड़े हैं. यहां वो खासकर ह्यूमन रोबोट से जुड़े विषयों पर शोध करते हैं. फ्रिडमैन का जन्म 15 अगस्त 1983 ताजिकिस्तान में हुआ था. वह मास्को में पले-बढ़े और फिर उनका परिवार अमेरिका में जाकर बस गया. फ्रिडमैन फिलाडेल्फिया के ड्रेक्सेल यूनिवर्सिटी से बीएससी कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट हैं. इसी दौरान एआई और मशीन लर्निंग के प्रति उनकी दिलचस्पी बढ़ी. बाद में उन्होंने उसी संस्थान में इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में मास्टर और पीएचडी की डिग्री हासिल की. इस दौरान उन्होंने मानव-केंद्रित एआई और मशीन लर्निंग एप्लीकेशन पर ध्यान केंद्रित किया. पीएचडी के बाद वह MIT से जुड़ गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

भारत सरकार ने BBC को भेजा नोटिस, ‘मिलिटेंट अटैक’ शब्द पर जताई आपत्ति

भारत सरकार ने BBC को भेजा नोटिस, ‘मिलिटेंट अटैक’ शब्द पर जताई आपत्ति New Delhi: पहलगाम आतंकी हमले की रिपोर्टिंग को लेकर भारत सरकार ने BBC के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। सरकार ने BBC की उस रिपोर्ट पर आपत्ति जताई है जिसमें कश्मीर के इस हमले को “मिलिटेंट अटैक” कहा गया था। सरकार का […]

राम मंदिर का निर्माण 5 जून को पूरा होगा

राम मंदिर का निर्माण 5 जून को पूरा होगा शिखर पर 42 फीट ऊंचा धर्म ध्वज दंड लगाया अयोध्या । अयोध्या राम मंदिर का निर्माण इस साल 5 जून तक पूरा हो जाएगा। मंगलवार दोपहर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंदिर के शिखर पर 42 फीट ऊंचा […]