18 Jun : स्विंग के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी देखने के लिए उत्सुक हूं: Mike Hesson
UNN@ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कोच माइक हेसन का मानना है कि 18 जून से साउथम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली आगामी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल बराबरी का मुकाबला होगा. उन्होंने कहा कि वह यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि भारत के टॉप आर्डर के बल्लेबाज साउथम्पटन में किस तरह से न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के स्विंग के खिलाफ खेलते हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि इस मुकाबले में विराट कोहली और केन विलियम्सन की कप्तानी की भी परीक्षा होने वाली है.हेसन ने द टाइम्स आफ इंडिया से कहा, ” वे दोनों (भारत और न्यूजीलैंड) बराबर हैं. मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाना है और ऐसे में दोनों टीमों के पास मौके हैं और हम इस टेस्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं. अगले कुछ सप्ताह में दोनों टीमों के खिलाड़ी चोटिल भी नहीं है, इसलिए दोनों टीमों के पास पूरी ताकत होगी. और हम इस मुकाबले को देखने के लिए उत्सुक हैं.