रामायण में भगवान ‘राम’  अरुण गोविल BJP में हुए शामिल

नई दिल्ली। टीवी सीरियल रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल (Actor Arun Govil) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और पश्चिम बंगाल की सांसद तथा केंद्रीय राज्य मंत्री देबश्री चौधरी ने उन्हें दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पर भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान अरुण गोविल ने जयश्रीराम नारे से नाराजगी जाहिर करने को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि जयश्रीराम सिर्फ एक नारा नहीं है। ये उद्घोष है हमारा जीवन संस्कार है। बता दें कि 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले अरुण गोविल का भाजपा में शामिल होना बड़ा अहम माना जा रहा है। इतना ही नहीं कयास लगाए जा रहे है कि अरुण गोविल विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते है।
अभिनेता अरुण गोविल ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा से जुड़ने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व देश को मिला है, तब से राजनीति और नेतृत्व की परिभाषा बदली है। उन्होंने कहा कि वह अब राजनीति के जरिए देश के लिए कुछ योगदान करना चाहते हैं। उन्हें एक मंच की तलाश थी, जो बीजेपी के रूप में पूरी हुई। भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भगवान राम का मंदिर बनने जा रहा है उससे प्रभावित होकर और भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से प्रभावित होते हुए वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं। भाजपा ज्वाइन करने से पहले अभिनेता अरुण गोविल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘समस्त बड़ी ग़लतियों की तह में अहंकार ही मूल कारण होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Powerful Earthquake Of Magnitude Of 7.7 Shakes Thailand & Myanmar . declarBangkoked emergency zone

#Bangkok ,Thailand &Myanmar Myanmar & Thailand Earthquake : Powerful Earthquake Of Magnitude Of 7.7 Shakes Thailand & Myanmar . declarBangkoked ‘emergency zone’ UNN: The earthquake cut through a vast and varied corner of Southeast Asia, sending terrifying tremors through rural villages caught in the middle of Myanmar’s civil war all the way to the glitzy […]

फ्लाइट टिकट महंगी होने से माननीय भी परेशान, स्पीकर से की सदन में चर्चा की मांग

फ्लाइट टिकट महंगी होने से माननीय भी परेशान, स्पीकर से की सदन में चर्चा की मांग नई दिल्ली । लोकसभा में गुरुवार को सदन में प्रश्नकाल में ‘उड़ान’ योजना के तहत किफायती हवाई यात्रा के मुद्दे पर पूरक प्रश्न पूछे गए। इस विषय पर कई सदस्य पूरक प्रश्न पूछना चाह रहे थे। इस पर लोकसभा […]