#Madhya Pradesh@ घट रही है CM शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता

 

– 47 लाख फॉलोअर्स है लेकिन हजार भी लाइक नहीं करते
– पिछले दो माह में CM की छवि हुई निगेटिव
– फेसबुक (Facebook ) पर प्रदेश की जनता दे रही है गालियां

इंदौर/ राजेश जोशी : प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chouhan) की लोकप्रियता दिनोदिन घटती जा रही है। फेसबुक ( Facebook ) पर CM शिवराज सिंह के पेज को 47 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं, लेकिन CM की पोस्ट को लाइक करने वालों की संख्या 1 हजार भी नहीं है, यही नहीं प्रदेश की जनता सीएम को कमेंट में गालियां भी दे रहे हैं।
कोराना ने जिस तरह से प्रदेश में तबाही मचाई है वो किसी से छिपी नहीं है। मेडिकल सेवाओं से लेकर दवाइयां और ऑक्सीजन तक की किल्लत से परेशान मध्यमवर्गीय परिवारों ने अधिकारियों ही नहीं मध्यप्रदेश के नेताओं को भी खूब खरीखोटी सुनाई है। कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन अब मध्यमवर्गीय परिवारों को राशन और अन्य जरूरत की वस्तुओं की कमी होने लगी है। यहां पर भी शिवराजसिंह सरकार का मैनेजमेंट फेल होता दिखाई दे रहा है। प्रदेश सरकार केवल उन्हीं लोगों को राशन वितरण कर रही है, जिसके मापदंड अधिकारियों ने तय किए है। मध्यमवर्गीय परिवार जो राशन कार्ड या पात्रता पर्ची नहीं बना सकते हैं, उनके लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है। संभवत: यही वजह है कि सरकार के खिलाफ आम जनता मुखर हो चली है।
औसतन 10 पोस्ट करते हैं CM
CM के फेसबुक ( Facebook ) पेज पर औसतन 10 पोस्ट प्रतिदिन की जाती है। इन पोस्ट में ज्यादातर श्रद्धांजलि या मौजूदा कोरोना को लेकर की जा रही शासकीय गतिविधियां शामिल है। पिछले एक माह की पोस्ट पर नजर डाले तो सीएम की लगभग हर पोस्ट पर आम जनता ने सीएम को खूब लताड़ लगाई है। यही नहीं कई युवाओं ने तो सीएम को असंसदीय भाषा का भी इस्तेमाल किया है। इस तरह की असंसदीय भाषा का विरोध हम भी करते हैं, लेकिन ऐसी भाषा का इस्तेमाल दिखाता है कि लोग किस तरह से सीएम से खफा है।
कमेंट पर डाले नजर
जिस तरह के कमेंट हो रहे हैं उससे तो यह स्पष्ट हो गया है कि सीएम शिवराज सिंह की लोकप्रियता दिनो दिन घटती जा रही है। आम जनता कुछ भी कहने से बाज नहीं आ रही है। जिस तरह से शिवराजसिंह घोषणाएं कर रहे हैं उन सभी पर अलग-अलग इमोजी डाले जा रहे है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट,Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन

  Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन एयर इंडिया और इंडिगो तलाश रही संभावनाएं, सिंगापुर फ्लाइट के लिए भी चल रही तैयारी 11 महीनें पहले सांसद शंकर लालवानी ने भी भेजा था बैंकॉक और सिंगापुर फ्लाइट के लिए […]

गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप, अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी

  गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप, अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी Mumbai: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी बड़ी मुश्किलों में घिर गए हैं। अमेरिका में उन पर अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। इस मामले में अमेरिकी कोर्ट में सुनवाई हुई और उनके खिलाफ […]