Madhya Pradesh#Indore – इंदौर में और एक फाइव स्टार होटल एसेंशिया होटल एंड रिसोर्ट का शुभारंभ

 

 इंदौर में और एक फाइव स्टार होटल एसेंशिया होटल एंड रिसोर्ट का शुभारंभ

इंदौर स्वच्छता में पूरे देश में नंबर वन हांसिल करते हुए तेजी से विस्तार लेने वाले इंदौर शहर के पायदान पर आज एक और फाइव स्टार होटल का नाम एसेंशिया होटल एंड रिसोर्ट के रूप में जुड़ने जा रहा है। शहर के मध्य पीपल्याहाना एवं बंगाली ब्रिज के बीच रिंग रोड के वर्ल्ड कप स्क्वेयर पर मौजूद 108 कमरे की विशाल एसेंशिया होटल में फाइव स्टार की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। एसेंशिया होटल्स एंड रिसोर्ट के प्रबंध निदेशक जेवियर फुटाडों एवं श्रीमती सविता डासिल्वा तथा सीईओ मोहम्मद परवेज ने बताया कि अग्निबाण समूह द्वारा निर्मित इस होटल में विशाल रेस्टोरेंट्स, लकजरी बैंक्वेट, माडर्न कार्पोरेट मीटिंग्स हॉल के साथ ही खूबसूरत गार्डन लॉन भी मौजूद है। होटल में विशाल पार्किंग सुविधा के साथ ही बेहतरीन रेस्टोरेंट की श्रृंखला तो है ही साथ ही शहर का सबसे बड़ा स्वीमिंगपुल और पुल पार्टी के लिए पुल डेक भी मौजूद है। इंदौरियों की हर जरूरत को पूरा करने के लिए कई मोटिंग रूम और जिम भी बनाए गए हैं। आतिथ्य सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला पेश करते हुए एसेंशिया होटल शहर की जरूरतों के मान से जहां कमरों को संख्या बढ़ाएगा, वहीं वर्तमान में मौजूद 108 कमरों में 8 लक्जरी सुइट भी बनाए गए हैं। होटल को रिसोर्ट का रूप देने के लिए अगले चरण में कई वेडिंग कॉटेज भी एवं एक विशाल कन्वेंशन सेंटर भी बनाया जाएगा। स्टार होटल के संचालन अनुभवी एसेंशिया ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्रीमती सविता डासिल्वा और जेवियर
फुटादों वर्तमान में गोवा में जहां विश्व विख्यात हॉलिडे इन रिसोर्ट का संचालन कर रहे हैं, वहाँ आगामी होटल चेन में ग्रुप द्वारा उदयपुर, पुणे और चेन्नई में एक साथ तीन और होटलों की श्रृंखला शुरू की जाएगी। स्वाद के लिये विख्यात इंदौर शहर की फुड क्वालिटी की चुनौतियों को पूरा करने के लिए देशभर के चुनिंदा कुक और शेफ बुलाए गए हैं, जिससे शहर नए स्वादों से रूबरू हो सकेगा। एसेंशिया ग्रुप लगातार सर्वे के बाद इंदौर शहर को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट,Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन

  Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन एयर इंडिया और इंडिगो तलाश रही संभावनाएं, सिंगापुर फ्लाइट के लिए भी चल रही तैयारी 11 महीनें पहले सांसद शंकर लालवानी ने भी भेजा था बैंकॉक और सिंगापुर फ्लाइट के लिए […]

SUAS : सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, इंदौर का 6वां दीक्षांत समारोह: शिक्षा और कौशल विकास का उत्सव

  SUAS : सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, इंदौर का 6वां दीक्षांत समारोह: शिक्षा और कौशल विकास का उत्सव इंदौर : सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, इंदौर का 6वां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कौशल-आधारित शिक्षा के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को […]