madhya pradesh indore hotel esencia

Madhya Pradesh#Indore – इंदौर में और एक फाइव स्टार होटल एसेंशिया होटल एंड रिसोर्ट का शुभारंभ

 

 इंदौर में और एक फाइव स्टार होटल एसेंशिया होटल एंड रिसोर्ट का शुभारंभ

इंदौर स्वच्छता में पूरे देश में नंबर वन हांसिल करते हुए तेजी से विस्तार लेने वाले इंदौर शहर के पायदान पर आज एक और फाइव स्टार होटल का नाम एसेंशिया होटल एंड रिसोर्ट के रूप में जुड़ने जा रहा है। शहर के मध्य पीपल्याहाना एवं बंगाली ब्रिज के बीच रिंग रोड के वर्ल्ड कप स्क्वेयर पर मौजूद 108 कमरे की विशाल एसेंशिया होटल में फाइव स्टार की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। एसेंशिया होटल्स एंड रिसोर्ट के प्रबंध निदेशक जेवियर फुटाडों एवं श्रीमती सविता डासिल्वा तथा सीईओ मोहम्मद परवेज ने बताया कि अग्निबाण समूह द्वारा निर्मित इस होटल में विशाल रेस्टोरेंट्स, लकजरी बैंक्वेट, माडर्न कार्पोरेट मीटिंग्स हॉल के साथ ही खूबसूरत गार्डन लॉन भी मौजूद है। होटल में विशाल पार्किंग सुविधा के साथ ही बेहतरीन रेस्टोरेंट की श्रृंखला तो है ही साथ ही शहर का सबसे बड़ा स्वीमिंगपुल और पुल पार्टी के लिए पुल डेक भी मौजूद है। इंदौरियों की हर जरूरत को पूरा करने के लिए कई मोटिंग रूम और जिम भी बनाए गए हैं। आतिथ्य सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला पेश करते हुए एसेंशिया होटल शहर की जरूरतों के मान से जहां कमरों को संख्या बढ़ाएगा, वहीं वर्तमान में मौजूद 108 कमरों में 8 लक्जरी सुइट भी बनाए गए हैं। होटल को रिसोर्ट का रूप देने के लिए अगले चरण में कई वेडिंग कॉटेज भी एवं एक विशाल कन्वेंशन सेंटर भी बनाया जाएगा। स्टार होटल के संचालन अनुभवी एसेंशिया ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्रीमती सविता डासिल्वा और जेवियर
फुटादों वर्तमान में गोवा में जहां विश्व विख्यात हॉलिडे इन रिसोर्ट का संचालन कर रहे हैं, वहाँ आगामी होटल चेन में ग्रुप द्वारा उदयपुर, पुणे और चेन्नई में एक साथ तीन और होटलों की श्रृंखला शुरू की जाएगी। स्वाद के लिये विख्यात इंदौर शहर की फुड क्वालिटी की चुनौतियों को पूरा करने के लिए देशभर के चुनिंदा कुक और शेफ बुलाए गए हैं, जिससे शहर नए स्वादों से रूबरू हो सकेगा। एसेंशिया ग्रुप लगातार सर्वे के बाद इंदौर शहर को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

77th Republic Day 2026: कर्तव्यपथ पर मध्यप्रदेश की भव्य झांकी, ‘विरासत और विकास’ का सशक्त संदेश

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱77 Republic Day 2026: कर्तव्यपथ पर मध्यप्रदेश की भव्य झांकी, ‘विरासत और विकास’ का सशक्त संदेश लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित झांकी ने नारी सशक्तिकरण, सुशासन और समृद्ध भविष्य का किया प्रभावशाली चित्रण, लोकमाता अहिल्याबाई को समर्पित मध्यप्रदेश की झांकी ने दिल जीता।  मध्यप्रदेश की शान – देवी अहिल्याबाई की गौरवगाथा  […]

Madhya Pradesh : उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, शिप्रा तट पर हुआ भव्य गणतंत्र दिवस समारोह

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱Madhya Pradesh : उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, शिप्रा तट पर हुआ भव्य गणतंत्र दिवस समारोह परेड की सलामी लेकर मुख्यमंत्री ने दिया विकास और सुशासन का संदेश, प्रदेश की उपलब्धियों का किया व्यापक उल्लेख उज्जैन। प्रदेश में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ […]