Madhya Pradesh – Indore : मेरा भाई 10 बार जेल जाके आ चुका है, NGO वाली ने रिपोर्टर को धमकाया
Madhya Pradesh – Indore : मेरा भाई 10 बार जेल जाके आ चुका है, NGO वाली ने रिपोर्टर को धमकाया
इन्दौर : 56 दुकान पर गुरुवार शाम को अम्बिसस फाउंडेशन और हर्ष वेलफ़ेयर नामक दो एनजीओ के बीच जमकर विवाद हुआ। दोनों संस्थाएं पार्किंग में खड़े होकर दान इकट्ठा करती हैं। आरोप है कि हर्ष वेलफ़ेयर के सदस्यों ने अम्बिसस फाउंडेशन के सदस्यों पर हमला किया और उन्हें उनके घरों पर धमकियां दीं। बाजार के बीच हुई इस घटना को रिपोर्टर मृत्युंजय चौबे कवर कर रहे थे। रिपोर्टरों को डराना-धमकाना आम बात हो गई है, लेकिन इस मामले में रिपोर्टर मृत्युंजय चौबे को न केवल रिपोर्टिंग करने से रोका गया, बल्कि रिपोर्टर को गाली और अभद्र भाषा का प्रयोग कर उनका अपमान भी किया गया जो कि IPC सेक्शन 294 के तहत अपराध है। सोनू राठौर नामक एक व्यक्ति ने रिपोर्टर को गाली दी और माही शर्मा नामक महिला ने धमकी देते हुए कहा, “मेरा भाई 10 बार जेल जा चुका है। चले जाओ यहां से।”इस घटना के बाद अम्बिसस फाउंडेशन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर एक सवालिया निशान है। आखिर पत्रकारों पर हमले कब तक होता रहेगा? हम उम्मीद करते हैं कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करेगी और दोषियों को सजा मिलेगी।