Madhya Pradesh : Indore – सीमा-मनीष शर्मा को हाटकेश आचार्य रत्न
सीमा-मनीष शर्मा को हाटकेश आचार्य रत्न
इंदौर : प.पू. ब्रह्मलीन विद्यादेवी जी गुप्ता एवं प.पू. ब्रह्मलीन रामकिशन जी गुप्ता, धामनोद की स्मृति में आयोजित द्वितीय विश्वस्तरीय हाटकेश सर्वनागर ई-प्रतिभा ओलम्पियाड-2022 की घोषणा की गई। हाटकेश आचार्य रत्न अवॉर्ड से श्रीमती सीमा-मनीष शर्मा को अलंकृत किया गया है। श्रीमती सीमा-मनीष शर्मा सामायिक विषयों की लेखिका, मप्र वुमंस प्रेस क्लब की सदस्य, प्रदेश मीडिया प्रभारी परशुराम सेना व समाजसेवी हैं। उन्हें अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए अलंकृत किया गया है। हाटकेश शिरोमणी प्रवीण कुमार मंडलोई, मुकेश गुप्ता धामनोद, कृष्णानंद दशोरे इंदौर, जयंत गुप्ता आदि ने उन्हें उपलब्धि के लिए बधाइयां दी हैं।