IIFTC 2022- आईआईएफटीसी 2022 में मध्य प्रदेश का बोल बाला

 

आईआईएफटीसी 2022 में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का बोल बाला

Mumbai: पर्यटन विभाग, मध्य प्रदेश ने मुंबई में आयोजित 9वें आईआईएफटीसी में देश भर के फिल्म निर्माताओं को अज़रबैजान, अबू धाबी, क्राको सहित 20 अन्य देशों के राज्य और पर्यटन बोर्डों के साथ राज्य में विदेशी स्थानों पर शूटिंग के लिए आकर्षित करने के लिए भाग लिया। कजाकिस्तान, मोंटेनेग्रो, नॉर्वे, ओमान, पनामा, पोलैंड, श्रीलंका, स्वीडन और यास आइलैंड जैसे देश शामिल थे। मध्य प्रदेश द्वारा प्रस्तुत राज्य शोकेस एवी को देश भर के निर्माताओं ने पसंद किया। राज्य की प्रस्तुति ने इसके चार महत्वपूर्ण स्तंभों यानी वन्यजीव, विरासत, आध्यात्मिकता और प्रकृति को प्रदर्शित किया। बांधवगढ़, भेड़ाघाट, भोपाल, खजुराहो, जबलपुर, रीवा, पन्ना, पंचमढ़ी, पेंच, भीमबेटका, इंदौर, सांची, चित्रकूट आदि स्थानों पर प्रकाश डाला गया और इन स्थानों पर फिल्माई गई फिल्मों के सीन्स को क्षेत्रीय और स्थानीय कार्यक्रमों के साथ प्रदर्शित किया गया। आवास, कला और शिल्प आदि भी इसमें शामिल थे। इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए हर्षद भागवत, प्रमोटर, आईआईएफटीसी ने कहा, “मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है कि फिल्म निर्माताओं के पास राज्य में शूटिंग का सबसे अच्छा समय हो। राज्य में फिल्म, ओटीटी और वेब श्रृंखला की शूटिंग के लिए सबसे बड़ी संख्या में एक्सोटिक लोकेशंस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting: 21 राज्‍यों में 102 सीटों पर वोट‍िंग (Voting ) आज

  Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting: 21 राज्‍यों में 102 सीटों पर वोट‍िंग (Voting) आज मध्य प्रदेश – यहां सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में मतदान है। 2019 के चुनाव में छिंदवाड़ा में कांग्रेस और अन्य सभी सीटों पर बीजेपी का प्रत्याशी जीतकर संसद पहुंचे थे। नई दिल्ली : आज देश […]

Madhya Pradesh -Indore : अता-ए-ख्वाजा साहब के 56वाँ उर्स हिन्दू मुस्लिम एकता के साथ मनाया गया

  अता-ए-ख्वाजा साहब के 56वाँ उर्स हिन्दू मुस्लिम एकता के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम में सभी धर्म के लोग शामिल हुए और दरगाह शरीफ अता-ए-ख्वाजा मै फूल और चादर पेश की। उर्स के खास मौके पर सज्जादानशीन वासिफ करीम चिश्ती साहब ने देश और दुनिया मे अमनो अमान खुशहाली और भारत देश की तरक्की […]