MP will become industrially capable Chief Minister Dr. Yadav

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश औद्योगिक रूप से बनेगा सक्षम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Madhya Pradesh : मध्यप्रदेश औद्योगिक रूप से बनेगा सक्षम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश औद्योगिक रूप से सक्षम होने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। निश्चित ही हम इस दिशा में सफल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विदेश रवाना होने के पूर्व मीडिया को जारी संदेश में कहा कि हमने मध्यप्रदेश में संभाग स्तर पर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव करते हुए हर संभाग को सक्षम बनाने के लिए औद्योगीकरण के लगातार प्रयास‍किए हैं। यही कारण है कि उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर और रीवा के साथ शेष संभागों पर भी हम निवेश के अलग-अलग प्रकार के घरानों को आमंत्रित कर रहे हैं। नर्मदापुरम और शहडोल में रीजनल कॉन्क्लेव प्रस्तावित हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अपने प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए और हमारे बेरोजगार युवाओं को काम देने के लिए खासकर आईटी इंडस्ट्री सहित सभी प्रकार के उद्योग क्षेत्रों में बौद्धिक क्षमता वालों, तकनीकी रूप से दक्ष और सामान्य युवा, महिला, किसान सहित आदि सबको काम मिले ऐसा प्रयास किया जा रहा है। मध्यप्रदेश आर्थिक रूप से समृद्धशाली बने, सक्षम बने, हमारी बौद्धिक क्षमता के मित्रों को अपने घर पर ही काम मिले और मध्यप्रदेश को उनकी क्षमता का लाभ मिले, इस नाते हमने मध्यप्रदेश के साथ-साथ देश के कई राज्यों से निवेशकों को बुलाने का अभियान चलाया था। कोलकाता, मुंबई, कोयम्बटूर, बेंगलुरू ऐसे कई स्थानों पर रोड शो करते हुए कई उद्योगपतियों को आमंत्रण दिया जा चुका है। अब आवश्यकता इस बात की है कि हमारी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जो भोपाल में आगामी फरवरी 2025 में होने जा रही है, तो हमारा फर्ज बनता है कि हम विदेशी निवेशकों को भी इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित करें।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वे 24 नवम्बर से लेकर एक सप्ताह तक जर्मनी और यूके के दौरे पर रहेंगे। मध्यप्रदेश आर्थिक रूप से सम्पन्न बने, रोजगारपरक बने, प्रदेश के युवाओं की वर्तमान क्षमता का सदुपयोग करने के लिए सरकार अभियान चला रही है। वर्ष 2025 को हम उद्योग वर्ष के रूप में मनाने जा रहे हैं, तो स्वाभाविक रूप से हमारा दायित्व बनता है कि हम हर जगह जहां भी निवेशक मिलें वहां-वहां अवश्य जाएं। हमारे सभी सेक्टरों में निवेश की संभावनाओं को साकार करने के लिए यू.के. और जर्मनी के बाद अलग-अलग देशों से निवेशकों को आमंत्रित करने का प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जब मुख्यमंत्री स्तर पर निवेशकों से सीधी चर्चा होती है तब निवेशक अपना पैसा लगाना चाहते हैं। ऐसी स्थिति में निवेशकों का विश्वास मजबूत होता है। हम सभी मिलकर मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाएं, इस अभियान में आप सब भी शामिल हों, ऐसा मेरा विश्वास है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh – Indore: बंगाली फूड फेस्टिवल, मुखोरोचक, 30 जनवरी से

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱Madhya Pradesh – Indore: बंगाली फूड फेस्टिवल, मुखोरोचक, 30 जनवरी से बंगाली स्कूल एंड क्लब परिसर में तीन दिनों तक चलेगा फूड फेस्टिवल इंदौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बंगाली स्कूल एंड क्लब द्वारा बंगाली फूड फेस्टिवल, मुखोरोचक का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। यह […]

यूजीसी के समानता नियमों की संवैधानिक वैधता पर बहस, सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱यूजीसी के समानता नियमों की संवैधानिक वैधता पर बहस, सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार नई दिल्ली । सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (उच्च शिक्षा संस्थानों में समानता को बढ़ावा देना) विनियम, 2026 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई करने पर सहमति जता […]