Major accident in Saudi Arabia, 42 Indians travelling from Mecca

सऊदी अरब में बड़ा हादसा, मक्का से मदीना जा रहे 42 भारतीयों की मौत

सऊदी अरब में बड़ा हादसा, मक्का से मदीना जा रहे 42 भारतीयों की मौत

नई दिल्ली । सऊदी अरब में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां बस और टैंकर की भिड़ंत में 42 से ज्यादा भारतीयों की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुई बस उमरा यात्रियों को लेकर जा रही थी। तभी टैंकर से टक्कर हुई और इसमें आग लग गई। जिसमें 42 लोगों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। मदीना के पास हुए इस हादसे को लेकर माना जा रहा है कि सभी मृतक भारतीय नागरिक हैं, जिनमें कई हैदराबाद के बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक भारतीय समयानुसार रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात करीब रात 1:30 के आसपास की घटना है। बस मुफरीहाट से गुजर रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। बस में आग लगी तो लोग हड़बड़ा गए और अचानक बाहर भी नहीं निकल पाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक दुर्घटना में मारे गए लोगों में 11 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं। सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जो कि इस प्रकार है, +91 7997959754, +91 9912919545. वहीं सऊदी अरब में भारतीय दूतावास की तरफ से हेल्पलाइन नंबर 8002440003 जारी किया गया है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक उमरा यात्रियों को लेकर जा रही बस की डीज़ल टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई। हादसा मदीना के पास हुआ और कम से कम 42 लोगों की जलकर मौत होने की पुष्टि की गई है। माना जा रहा है कि सभी मृतक भारतीय नागरिक हैं, जिनमें कई हैदराबाद के बताए जा रहे हैं। तेलंगाना सरकार ने कहा है कि वह भारत सरकार और रियाद में भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क में है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में अधिकारियों को अलर्ट किया है और दूतावास के साथ करीबी समन्वय बनाने के निर्देश दिए हैं। वहीं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी बड़ी चिंता जताते हुए कहा कि मक्का से मदीना जा रहे 42 हज-उमरा यात्री बस में आग लगने से मारे गए। उन्होंने तुरंत केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। ओवैसी ने बताया कि उन्होंने रियाध स्थित भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन अबू मैथन जॉर्ज से बात की है, जिन्होंने उन्हें हालात की जानकारी जुटाने का आश्वासन दिया है। ओवैसी ने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से भी संपर्क किया और यात्रियों का डेटा दूतावास और विदेश सचिव के साथ साझा किया। उन्होंने कहा, ‘मैं केंद्र सरकार, खासतौर पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से अपील करता हूं कि शवों को भारत लाने की व्यवस्था तुरंत की जाए। अगर कोई घायल है तो उनका इलाज भी सुनिश्चित किया जाए। हादसे की जानकारी मिलते ही तेलंगाना सरकार और केंद्र दोनों सक्रिय हो गए हैं। रियाध में भारतीय दूतावास मामले की पूरी जानकारी जुटा रहा है, जबकि परिवारों से संपर्क की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
========

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

77th Republic Day 2026: कर्तव्यपथ पर मध्यप्रदेश की भव्य झांकी, ‘विरासत और विकास’ का सशक्त संदेश

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱77 Republic Day 2026: कर्तव्यपथ पर मध्यप्रदेश की भव्य झांकी, ‘विरासत और विकास’ का सशक्त संदेश लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित झांकी ने नारी सशक्तिकरण, सुशासन और समृद्ध भविष्य का किया प्रभावशाली चित्रण, लोकमाता अहिल्याबाई को समर्पित मध्यप्रदेश की झांकी ने दिल जीता।  मध्यप्रदेश की शान – देवी अहिल्याबाई की गौरवगाथा  […]

Madhya Pradesh : उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, शिप्रा तट पर हुआ भव्य गणतंत्र दिवस समारोह

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱Madhya Pradesh : उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, शिप्रा तट पर हुआ भव्य गणतंत्र दिवस समारोह परेड की सलामी लेकर मुख्यमंत्री ने दिया विकास और सुशासन का संदेश, प्रदेश की उपलब्धियों का किया व्यापक उल्लेख उज्जैन। प्रदेश में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ […]