Major action against Anil Ambani assets worth ₹7,500 crore seized

अनिल अंबानी (Anil Ambani) की ₹7,500 करोड़ की प्रॉपर्टीज जब्त

अनिल अंबानी (Anil Ambani) की ₹7,500 करोड़ की प्रॉपर्टीज जब्त

नवी मुंबई की 132 एकड़ जमीन और पाली हिल वाला घर भी शामिल

जब्त की गई संपत्तियां देश के कई शहरों में फैली हुई हैं, जिनमें दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, पुणे, ठाणे, हैदराबाद, चेन्नई, कांचीपुरम और ईस्ट गोदावरी शामिल हैं।

Mumbai : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नवी मुंबई में स्थित धीरूभाई अंबानी नॉलेज सिटी (DAKC) की 132 एकड़ जमीन को जब्त कर लिया है। इस जमीन की कीमत करीब ₹4,462.81 करोड़ बताई गई है। यह कदम मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत उठाया गया है, जिसमें यस बैंक से लिए गए लोन के फंड डायवर्जन का मामला सामने आया था। आज सुबह ही ED ने रिलायंस ग्रुप से जुड़ी 40 संपत्तियों को अटैच किया था, जिनकी कुल वैल्यू ₹3,084 करोड़ बताई गई। इनमें मुंबई के पाली हिल स्थित अनिल अंबानी का लग्जरी घर ‘Abode’ भी शामिल है। अब तक ED कुल ₹7,500 करोड़ की संपत्तियां जब्त कर चुकी है। ED की जांच में सामने आया कि 2017 से 2019 के बीच यस बैंक ने रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) को ₹2,965 करोड़ और रिलायंस कॉमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (RCFL) को ₹2,045 करोड़ का लोन दिया था। दिसंबर 2019 तक ये लोन नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) बन गए और बैंक को करीब ₹2,700 करोड़ का नुकसान हुआ। एजेंसी का कहना है कि इन फंड्स को ग्रुप की अन्य कंपनियों में ट्रांसफर किया गया और लोन अप्रूवल प्रोसेस में गंभीर गड़बड़ियां की गईं। ED को जांच में कई खामियां मिलीं, जैसे कुछ लोन उसी दिन अप्लाई, अप्रूव और जारी कर दिए गए। कई जगह फील्ड वेरिफिकेशन और मीटिंग्स नहीं हुईं। डॉक्यूमेंट्स अधूरे या बिना तारीख के थे। एजेंसी ने इसे जानबूझकर किया गया “इंटेंशनल कंट्रोल फेल्योर” बताया है। यह कार्रवाई पब्लिक मनी की रिकवरी और फंड डायवर्जन की जांच के तहत की जा रही है। जब्त की गई संपत्तियां देश के कई शहरों में फैली हुई हैं, जिनमें दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, पुणे, ठाणे, हैदराबाद, चेन्नई, कांचीपुरम और ईस्ट गोदावरी शामिल हैं। इनमें रिहायशी यूनिट्स, ऑफिस स्पेस और बड़ी जमीनें हैं। इनमें सबसे चर्चित अनिल अंबानी का पाली हिल वाला बंगला ‘Abode’ है। अनिल अंबानी अपनी पत्नी टीना अंबानी और बेटों जय अनमोल व जय अनशुल के साथ ‘Abode’ में रहते हैं। इस आलीशान घर में हेलीपैड, जिम, स्विमिंग पूल, लाउंज और बड़ी पार्किंग जैसी हाई-एंड सुविधाएं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां रोल्स रॉयस, पोर्शे, ऑडी और मर्सिडीज जैसी लग्जरी कारें भी खड़ी हैं। हालांकि, यूके कोर्ट में पेशी के दौरान अनिल अंबानी ने दावा किया था कि उनके पास सिर्फ एक कार है। यह पूरी कार्रवाई यस बैंक लोन घोटाले से जुड़ी है। ED का मानना है कि रिलायंस ग्रुप ने बैंकों, निवेशकों और शेयरहोल्डर्स को गलत जानकारी देकर करोड़ों रुपए का फंड डायवर्ट किया। जांच में फर्जी कंपनियों का इस्तेमाल, एक ही एड्रेस वाली कई कंपनियां और डॉक्यूमेंट्स की कमी जैसी बातें सामने आईं। CBI ने भी इस मामले में दो FIR दर्ज की हैं, जो यस बैंक द्वारा रिलायंस होम फाइनेंस और रिलायंस कॉमर्शियल फाइनेंस को दिए गए लोन से जुड़ी हैं। यस बैंक के पूर्व CEO राणा कपूर का नाम भी इन मामलों में शामिल है। इसके अलावा नेशनल हाउसिंग बैंक, सेबी, नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसी संस्थाओं ने भी ED को जांच में सहयोग दिया है। कुल मिलाकर, अब तक ₹7,500 करोड़ से अधिक की संपत्तियां अटैच की जा चुकी हैं और ED की जांच जारी है। एजेंसी का फोकस यह पता लगाने पर है कि किन-किन कंपनियों और व्यक्तियों ने इन पैसों का गलत इस्तेमाल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Thailand : TAT adjusts event schedules and formats during October–November 2025

Thailand : TAT adjusts event schedules and formats during October–November 2025 Bangkok – The Tourism Authority of Thailand (TAT) has announced adjustments to the schedules and formats of events and activities during October–November 2025 to express respect and gratitude for the benevolence of Her Majesty Queen Sirikit, The Queen Mother. All updates align with the […]