मणिपुर हिंसा: सेना और सुरक्षाबलों के एक्शन में भारी मात्रा में मिले ऑटोमेटिक वेपन और मोर्टार, ऑपरेशन जारी

 

इंफाल:  मणिपुर में हिंसा के बाद हालात सुधारने को लेकर सुरक्षा बलों ने पूरी ताकत लगा दी है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मणिपुर दौरे के बाद सुरक्षा बलों ने कार्रवाई तेज कर दी है और मणिपुर में बड़ी तादाद में हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं. 40 ऑटोमेटिक वेपन और मोर्टार बरामद किए गए. सुरक्षाबलों का एरिया डॉमेनेशन ऑपरेशन पहाड़ी इलाकों और घाटी में लगातार चल रहा है.मणिपुर हिंसा के बाद कई इलाकों में तनाव के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हैं. हिंसा के दौरान पुलिस के हथियार लूट लिए गए थे. लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए सेना, असम रायफल्स ने पुलिस और अर्धसैनिक बल के साथ मिलकर ऑपरेशन चला रखा है. इस अभियान में 40 ऑटोमेटिक वेपन, मोर्टार, एम्यूनेशन और अन्य युद्धक सामग्री बरामदगी की गई है.
गृहमंत्री ने दी थी चेतावनी
गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा हिंसा प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य के लिए शांति कायम रखने की योजना की घोषणा के एक दिन बाद मणिपुर के पांच जिलों से कर्फ्यू हटा दिया गया था. इसके अलावा कुछ अन्य इलाकों में भी ढील दे दी गई. गृहमंत्री अमित शाह ने हथियार लूटे जाने के बाद उन्हें सरेंडर करने की चेतावनी दी थी. इस चेतावनी के बाद मणिपुर में 140 हथियारों को सरेंडर कर दिया गया था. एक महीने पहले जातीय हिंसा भड़कने के बाद पुलिस शस्त्रागार से 2,000 हथियार लूट लिए गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

मास्टरकार्ड द्वारा किए गए नए शोध : मिलेनियल्स से जेन ज़ी तक, एक नए दौर के उद्यमियों की क्रांति

मास्टरकार्ड द्वारा किए गए नए शोध : मिलेनियल्स से जेन ज़ी तक, एक नए दौर के उद्यमियों की क्रांति युवा भारतीय महिलाओं में बढ़ती उद्यमशीलता की लहर, अपना व्यवसाय शुरू करने का बढ़ता जुनून Mumbai: दुनिया भर में, खासतौर पर युवा महिलाओं में उद्यमशीलता की भावना तेज़ी से बढ़ रही है। महिलाएं अपने सपनों को […]

60 साल के आमिर खान तीसरी बार बनेंगे दूल्हा! अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी को मिलवाया मीडिया से

60 साल के आमिर खान तीसरी बार बनेंगे दूल्हा! अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी को मिलवाया मीडिया से Mumbai: दो पत्नियों से अलग होने के बाद सुपरस्टार आमिर खान का दिल एक बार फिर किसी के लिए धड़क रहा है। जी, हां अपने 60वें जन्मदिन से पहले आमिर खान ने बता दिया है कि वह किसे […]