मणिपुर हिंसा: सेना और सुरक्षाबलों के एक्शन में भारी मात्रा में मिले ऑटोमेटिक वेपन और मोर्टार, ऑपरेशन जारी

 

इंफाल:  मणिपुर में हिंसा के बाद हालात सुधारने को लेकर सुरक्षा बलों ने पूरी ताकत लगा दी है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मणिपुर दौरे के बाद सुरक्षा बलों ने कार्रवाई तेज कर दी है और मणिपुर में बड़ी तादाद में हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं. 40 ऑटोमेटिक वेपन और मोर्टार बरामद किए गए. सुरक्षाबलों का एरिया डॉमेनेशन ऑपरेशन पहाड़ी इलाकों और घाटी में लगातार चल रहा है.मणिपुर हिंसा के बाद कई इलाकों में तनाव के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हैं. हिंसा के दौरान पुलिस के हथियार लूट लिए गए थे. लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए सेना, असम रायफल्स ने पुलिस और अर्धसैनिक बल के साथ मिलकर ऑपरेशन चला रखा है. इस अभियान में 40 ऑटोमेटिक वेपन, मोर्टार, एम्यूनेशन और अन्य युद्धक सामग्री बरामदगी की गई है.
गृहमंत्री ने दी थी चेतावनी
गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा हिंसा प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य के लिए शांति कायम रखने की योजना की घोषणा के एक दिन बाद मणिपुर के पांच जिलों से कर्फ्यू हटा दिया गया था. इसके अलावा कुछ अन्य इलाकों में भी ढील दे दी गई. गृहमंत्री अमित शाह ने हथियार लूटे जाने के बाद उन्हें सरेंडर करने की चेतावनी दी थी. इस चेतावनी के बाद मणिपुर में 140 हथियारों को सरेंडर कर दिया गया था. एक महीने पहले जातीय हिंसा भड़कने के बाद पुलिस शस्त्रागार से 2,000 हथियार लूट लिए गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’

  कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’ जम्मू। जम्मू विकास प्राधिकरण ने कश्मीरी पंडित प्रवासियों द्वारा बनाई गई दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। इसके बाद वहां विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रभावित व्यक्तियों ने सरकार से उनकी दुर्दशा का समाधान करने का आग्रह करते हुए नई दुकानों की मांग […]

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज

  अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज अजमेर। अजमेर के प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के अवसर पर आयोजित बैठक में जिला प्रशासन और दरगाह से जुड़े लोगों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में दरगाह पर आने वाले लोगों […]