Many changes in the team before the World Cup

वर्ल्ड कप से पहले टीम में कई बदलाव

 

नई दिल्‍ली:  भारतीय टीम ने एशिया कप में शानदार खेल दिखाते हुए ट्रॉफी को अपने नाम किया. टीम इंडिया ने फाइनल में मेजबान श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में हराया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के दम पर पूरी टीम को महज 50 रन पर ढेर कर दिया था.एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना है. 3 मैचों की सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का चयन सोमवार 18 सितंबर को किया. सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए छुट्टी दी गई है.भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले हफ्ते खेलने उतरेगी. सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जैसा सीनियर और नियमित खिलाड़ियों को छुट्टी दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

डोमेस्टिक क्रिकेट में चमके मोहम्मद सिराज, शानदार गेंदबाजी के बाद खेल भावना से जीता दिल

डोमेस्टिक क्रिकेट में चमके मोहम्मद सिराज, शानदार गेंदबाजी के बाद खेल भावना से जीता दिल नई दिल्ली । भारतीय टी20 टीम में फिलहाल जगह न मिलने के बावजूद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मैदान पर खुद को साबित करने में जुटे हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से मिले इस छोटे ब्रेक का उन्होंने सकारात्मक इस्तेमाल किया है […]

कोलकाता में लियोनल मेसी की 70 फुट ऊंची प्रतिमा का भव्य अनावरण

कोलकाता में लियोनल मेसी की 70 फुट ऊंची प्रतिमा का भव्य अनावरण कोलकाता । अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर और विश्व फुटबॉल आइकन लियोनल मेसी ने कोलकाता में अपनी 70 फुट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल माध्यम से अनावरण किया। यह प्रतिमा शहर के प्रमुख आकर्षण बिग बेन और फुटबॉल लीजेंड डिएगो माराडोना की प्रतिमा के समीप […]