MP-indore: मातृशक्ति गरबा मंडल द्वारा आयोजित नवरात्रि में गरबा माता की उपासना
मातृशक्ति गरबा मंडल द्वारा आयोजित नवरात्रि में गरबा माता की उपासना
इन्दौर – मातृशक्ति गरबा मंडल द्वारा शानदार तरीके से गरबे के माध्यम से माता रानी की अराधना की जा रही है। सुंदर ड्रेस, नृत्य कौशल, के साथ आस्था का सैलाब, बुजुर्ग ,युवा एंव बाल भक्तो की भारी उपस्थिति ने कल रात्री मातारानी के दरबार मे प्रतिभागियों में उत्साह और उमंग छाया हुआ है। गरबा में हर उम्र के प्रतिभागी केवल गरबा नहीं बल्कि अपनी आकर्षक वेशभूषा के जरिए गुजरात की संस्कृति को इंदौर में पेश कर रहे हैं। गुजराती गीतों के साथ पारंपरिक गरबों के साथ बच्चों से लेकर बड़ों तक को सांस्कृतिक विरासत के साथ जोड़ने की कोशिश की जा रही है। मातृशक्ति गरबा मंडल द्वारा आयोजित गरबे में अतिथिगणों ने माँ के चरणो में उपस्थिति दर्ज करवाई । पधारे अतिथिगण महेश जी जोशी वीरेंद्र जी तिवारी विजय जी पटेल, करण जी रघुवंशी, शंकर जी कुमावत, राकेश जी जैसवाल, प्रमोद जी शास्त्री , कार्यक्रम की व्यवस्था में सदारम जलखरे जी , नवनीत मिश्रा , सुनील सोलंकी , सतीश काला, आनंद मेहता , कपिल रोहिरा ,जय कुशवाह एवं समस्त गरबा मंडल के सदस्यो ने अहम भूमिका निभाई । अतिथी गणो की मौजूदगी ने इसे और भव्य बना दिया,सभी मातृशक्ति एंव सक्रिय भक्तो के संयोजन एंव साहस को प्रणाम .