MP: अब ब्यूटी सलोन देगा सर्टिफाईड ट्रेनिंग, मिनाक्षी दत्त मैकओवर अकादमी अब इंदौर मे
MP: अब ब्यूटी सलोन देगा सर्टिफाईड ट्रेनिंग, मिनाक्षी दत्त मैकओवर अकादमी अब इंदौर मे
इंदौर : ब्राइडल और सेलेब्रिटी मैकअप पर काम करने वाली जानी मानी मिनाक्षी दत्त मैकओवर अकादमी अब इंदौर मे शुरू हो रही है l जहां सलोन की बेस्ट सर्विस के साथ ही वहां से ट्रेनिंग ले रहे स्टूडेंट्स को मिनाक्षी दत्त अकादमी देहली से सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा l अकादमिक स्तर पर सर्टिफाईड अकादमी ब्यूटी कोर्स करवाने वाला यह प्रदेश मे पहला सलोन है l 100 % प्लेसमेंट के साथ ही मिनाक्षी दत्त स्टूडेंट्स के लिए डेमो क्लास भी लेंगीl देश भर के कई बड़े शहरो के बाद अब इसकी फ्रेंचाइजी इंदौर मे शुरू हो रही है l सलोन की ओनर आरती पांडे कहती हैं कि मेरे लिए खुशी की बात है की ब्यूटी एक्सपर्ट मिनाक्षी जी के साथ हम जुड रहे हैl अकादमी मे कॉसमेटोलॉजिस्ट होंगे, जो स्किन टाइप को देखते हुए आपको ट्रीटमेंट देंगे और गाइड करेंगे l नेल आर्ट, नेल एक्स्टेंशन, परमानेंट मैकअप, परमानेंट टैटू, माइक्रोब्लिडिंग भी करवा सकेंगे l यहा सलोन के सभी पार्ट हैं, जो प्रीमियम ब्रांड के साथ हैं l प्रदेश मे अब तक डेविनेस किसी के पास नहीं है, जो ब्रांड हम लेकर आ रहे हैं वो किसी के पास नहीं हैl इसमे काफी अच्छी सर्विस है l अकादमी का ट्रेंड स्टाफ अपॉइंट किया गया हैl
मिस देहली और फिर मिस नेवी ब्यूटी क्वीन पिजेन्ट जीतने के बाद प्रोफेसनल मॉडल रहीं मिनाक्षी दत्त ने 1997 मे मैकअप आर्टिस्ट के रूप मे अपना करियर शुरू कियाl बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, रेड कार्पेट इवेंट्स मे कई बड़े सेलेब्रिटी को वे अपनी क्रिटिविटी से अलग फेम मे लाती रही और जिसे लोगों ने पसंद भी कियाl उनका मानना है की जिसमे विमंस जायदा खूबसूरत लुक के साथ कोन्फिडेंट हों इस तरह का मैक ओवर होना चाहियेl मैक अप आर्टिस्ट के लिए यह एक ऐसा मौका है जब वे यहाँ जादुई करिश्मे दिखा सकते हैं, और अपनी अलग पहचान पा सकते हैंl