Mira Rajput told husband Shahid Kapoor There is no one like you

मीरा राजपूत ने पति शाहिद कपूर को कहा ‘OG लवरबॉय, तुम्हारे जैसा कोई नहीं’

 

मुंबई। शाहिद कपूर की नवीनतम रिलीज ‘तेरी बातों मैं ऐसा उलझा जिया’ की समीक्षा करते हुए मीरा राजपूत ने अभिनेता को ‘ओजी लवरबॉय’ कहा है। मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक स्नैप-शॉट शेयर किया, जिसे उन्होंने पूरी तरह से मनोरंजक बताया। मीरा राजपूत ने पोस्‍ट में लिखा,” यह एक बेहतरीन मनोरंजन, हंसी, मस्ती, डांस और अंत में दिल छू लेने वाली है। कृति सेनन आप इसमेें बिल्कुल परफेक्ट है।” शाहिद कपूर को ओजी लवबॉय कहते हुए उन्‍होंने कहा कि आपके जैसा कोई नहीं है। आपने मेरा दिल पिघला दिया और दिल से हंसाया है। यह फिल्म एक इंसान और रोबोट के बीच की प्रेम कहानी पर आधारित है। यह किरदार आर्यन के बारे में बात करता है, जिसे एक आदर्श जीवन साथी नहीं मिल पाता है। लेकिन अमेरिका में एक आधिकारिक कार्य के दौरान उसकी मुलाकात एक आदर्श लड़की सिफरा से होती है और उसे उससे प्यार हो जाता है, लेकिन बाद में पता चलता है कि यह एक असंभव प्रेम कहानी है। फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और आराधना साह ने किया है। इसमें कृति सेनन और धर्मेंद्र भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने प्लेबैक सिंगिंग को कहा अलविदा, अच्छा चलता हूँ दुआओं में याद रखना..

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग को कहा अलविदा, अच्छा चलता हूँ दुआओं में याद रखना.. Mumbai: भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने करोड़ों संगीत प्रेमियों को चौंका दिया है। अपनी भावुक और दिल को छू लेने वाली आवाज से हर पीढ़ी के दिलों पर राज करने […]