देश के 40 करोड़ युवाओं के लिए मोदी सरकार बना रही मेरा युवा भारत संस्था – अनुराग ठाकुर

 

नई दिल्ली । केंद्र की मोदी सरकार की केंद्रीय कैबिनेट ने युवाओं के लिए ‘मेरा युवा भारत संस्था’ बनाने का फैसला किया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि देश में 15 से 19 साल के बीच लगभग 40 करोड़ युवा है। इन युवाओं के लिए मेरा भारत नामक संस्था बनाने का निर्णय लिया है। भारत का युवा अपनी जिम्मेदारी को समझता है। पंच प्राण में पीएम कर्तव्य बोध की बात भी करते हैं।
केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने बताया कि पीएम की अध्यक्षता की कैबिनेट में दुनिया की सबसे बड़ी आबादी युवाओं से जुड़ी है। 15 से 19 साल के बीच 40 करोड़ युवा हैं। ये भारत की बड़ी ताकत है। मॉय भारत’ ‘मेरा युवा भारत’ नाम की संस्था बनाने का निर्णय हुआ है। इस कैबिनेट अनुमति दी है। कोविड के दौरान भी युवाओं ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया और सहयोग दिया है। युवाओं में सेवा भाव और कर्तव्यबोध हो और आत्मनर्भर भारत बनाने की लगन हो तब अगले 25 साल में भारत को विकसित भारत बनाने में बड़ी भूमिका हो सकती है।
केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने बताया कि स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता इन सब क्षेत्र में योगदान अगर किसी को देना होगा, तब ये प्लेटफॉर्म का बड़ा सहारा होगा। पीएम की इच्छा है कि देश के करोड़ों युवा इससे जुड़ें और अपना योगदान दें। 31 अक्टूबर को इस राष्ट्र के लिए समर्पित किया जाएगा। यानी सरदार पटेल की जयंती के दिन इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत होगी। स्वच्छ भारत 75 लाख किलो प्लास्टिक इकठ्ठा करने का लक्ष्य रखा था, तब हमारे युवा ने 100 लाख किलो प्लास्टिक का लक्ष्य हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ तीनों अमृत स्नान पूरे, आज से शुरु होगी अखाड़ों की विदाई

  Maha Kumbh 2025: महाकुंभ तीनों अमृत स्नान पूरे, आज से शुरु होगी अखाड़ों की विदाई 13 में से 7 संन्यासी अखाड़ों के नागा साधु काशी जाएंगे प्रयागराज। महाकुंभ का गुरुवार को 25वां दिन है। मेला 26 फरवरी तक चलेगा। हालांकि, तीनों अमृत स्नान पूरे होते ही, अखाड़े जाने की तैयारी करने लगे हैं। 13 […]

सदन में पीएम मोदी ने कहा- शाही परिवार के अहंकार के लिए जेलखाना बना देश

सदन में पीएम मोदी ने कहा- शाही परिवार के अहंकार के लिए जेलखाना बना देश उनके मुंह से संविधान शब्द शोभा नहीं देता राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे प्रधानमंत्री लता, बलराज साहनी, किशोर कुमार और मजरूह सुल्तानपुरी का किया जिक्र नई दिल्ली । राज्यसभा में गुरुवार को […]