Movie Review The Kerala story : केरल में गुम हुई लड़कियों की कहानी है
Mumbai : विवादों से घिरकर सुर्खियां बटोर रही फिल्म द केरल स्टोरी आखिरकार 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मेकर्स का कहना है कि फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है। करीब 10 दृश्यों को काटने के बाद सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया है। कहानी
लव जिहाद के थीम पर बनी इस फिल्म में चार लड़कियों की कहानी दिखाई गई है जिनका इस्लाम धर्म अपनाने के लिए ब्रेनवाश किया जाता है। इन लड़कियों को आईएसआईएस में लाया जाता है ताकि वे और लड़कियों का भी ब्रेनवाश करके इस्लाम धर्म अपनाने को कहें। बाद में पता चलता है कि वह हिंदू और ईसाई समुदाय की उन 32000 लड़कियों में से है जो केरल से गायब हैं और जिन्होंने इस्लाम धर्म अपनाकर आईएसआईएस को जॉइन कर लिया है और फिर उन्हें अफगानिस्तान और यमन भेज दिया जाता है।
फिल्म : द केरल स्टोरी (The Kerala story)
कास्ट : अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी, सिद्धी इदनानी (Adah Sharma, Yogita Bihani, Siddhi Idnani, Sonia Balani)
डायरेक्टर : सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen)
निर्माता : विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amrutlal Shah)
म्यूजिक : विरेश श्रीवलसा, बिशाख ज्योति (Viresh Srivalsa, Bishakh Jyoti)
रेटिंग : 4.5