MP: राष्टीय अधिमान्य पत्रकार संगठन ने 50 पत्रकारों एवम सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया

 

राष्टीय अधिमान्य पत्रकार संगठन ने 50 पत्रकारों एवम सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया

 

इंदौर। पत्रकार बड़ा जागरूक व्यक्तित्व और समाज का सजग प्रहरी होता है ,इसलिए उसकी लेखनी धारदार होती है।उसे अपना धर्म ईमानदारी से निभाना चाहिये। पत्रकार का लिखा शब्द ब्रह्म वाक्य होता है।
ये विचार समाजसेविका डॉ. रजनी भंडारी के है,, जो उन्होंने राष्टीय अधिमान्य पत्रकार संगठन द्वारा संतोष सभाग्रह में आयोजित पत्रकार एवं समाज सेवियों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि बतौर व्यक्त किए। इस मौके पर पत्रकारिता और समाज सेवा से जुडे 50 हस्तियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। यह जानकारी संगठन के जिला अध्यक्ष मनीष मेहता और सचिव राजेंद्र जैन ने दी। विशेष अतिथि संगठन के प्रदेश महासचिव जे एल गुप्ता ने कहा कि पत्रकार की लेखनी जनकल्याणकारी होनी चाहिए। संगठन के राष्टीय उपाध्यक्ष योगेंद्र जोशी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि पत्रकार विषम परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्य पथ पर अडिग रहता है। उद्योगपति सुधीर जायसवाल ने कहा कि कोरोना काल में पत्रकारों ने अपनी अमूल्य सेवाए दी। मंच पर पत्रकार हेमंत जैन,मनीष मेहता, राजेन्द्र जैन, विशेष रूप से उपस्थित थे।
अतिथि स्वागत मनीष मेहता, राजेन्द्र जैन, दीपक जैन, देवेंद्र साहू, नयन शाह,अर्जित साहू, राजेश पोरवाल,शुभम जाटवा प्रकाश कजोदिया, प्रीति कोशल, मनीष खंडेलवाल, ब्रजमोहन जाटबा, ने किया। प्रतीक चिन्ह राजेंद्र जैन,,संतोष अग्रवाल सुनील राज,नितेश वर्मा ,राजेश वर्मा,,राजेंद्र जैन ने प्रदान किए।संचालन किया प्रवीण जोशी ने और आभार माना देवेंद्र साहू ने।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिया चौहान ने ईश वंदना से किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी और समाजसेवी उपस्थित थे।सम्मानित होने वालो के नाम सीमा मनीष शर्मा,जयसिंह रघुवंशी,समय ताम्रकार,मंगलसिंह,पूजा जोशी,उमेश सेन, ओ पी सोनी,शक्ति सिंह,कार्तिक जोशी,उदयप्रताप सिंह, अपूर्वा मेनन, सीमा यादव,हिमानी सिंह,मुमताज खान, लेविन ओहवाल,रवि तिवारी,राहुल दवे,प्रवीण जोशी,प्रीति बाथम, डॉ.महेश साहू,लक्ष्मीकांत पंडित,अनिल मिश्रा,बालकृष्ण मुले,सीमा यादव,पूजा जायसवाल,रामजीलाल शर्मा,प्रियंका सिंह,संजीव सोनी,अनिल मिश्रा, के के गोयल,हर्ष जैन,मंगलसिह राजपूत, संजय शर्मा,लक्ष्मीकांत पंडित,अश्विन बाहेती, और सुशील तिवारी ।सम्मानित होने वालो के नाम सीमा मनीष शर्मा,जयसिंह रघुवंशी,समय ताम्रकार,मंगलसिंह,पूजा जोशी,उमेश सेन, ओ पी सोनी,शक्ति सिंह,कार्तिक जोशी,उदयप्रताप सिंह, अपूर्वा मेनन, सीमा यादव,हिमानी सिंह,मुमताज खान, लेविन ओहवाल,रवि तिवारी,राहुल दवे,प्रवीण जोशी,प्रीति बाथम, डॉ.महेश साहू,लक्ष्मीकांत पंडित,अनिल मिश्रा,बालकृष्ण मुले,सीमा यादव,पूजा जायसवाल, अनिल भंडारी, रामजीलाल शर्मा,प्रियंका सिंह,संजीव सोनी,अनिल मिश्रा, के के गोयल,हर्ष जैन,मंगलसिह राजपूत, संजय शर्मा,लक्ष्मीकांत पंडित,अश्विन बाहेती, और सुशील तिवारी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

मध्यप्रदेश : प्रदेश के 40% जंगलों को निजी हाथों में सौंपने की कवायत तेज

मध्यप्रदेश : प्रदेश के 40% जंगलों को निजी हाथों में सौंपने की कवायत तेज – 2021 में इसी मुद्दे पर शिवराज सरकार बैकफुट आ गई थी – योजना का मास्टरमाइंड इंदौर का एक कारोबारी – पर्यावरण सुधरने की कोई उम्मीद नहीं भोपाल । भारत सरकार हो या राज्य सरकारें, हर वक्त उनका एक ही नारा […]

MP: इंदौर में मीडिया हॉउस के मालिक और खरगोन में कॉटन व्यापारी के ठिकानों पर आयकर छापा

इंदौर में मीडिया हॉउस के मालिक और खरगोन में कॉटन व्यापारी के ठिकानों पर आयकर छापा इंदौर। आयकर टीम ने मंगलवार को इंदौर और खरगोन के भीकनगांव में छापा मारा है। अफसर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छानबीन कर रहे हैं।इंदौर में बालाजी विहार, महू नाका स्थित मीडिया हाउस मालिक और रियल एस्टेट कारोबारी हृदयेश […]