MP: राष्टीय अधिमान्य पत्रकार संगठन ने 50 पत्रकारों एवम सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया

 

राष्टीय अधिमान्य पत्रकार संगठन ने 50 पत्रकारों एवम सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया

 

इंदौर। पत्रकार बड़ा जागरूक व्यक्तित्व और समाज का सजग प्रहरी होता है ,इसलिए उसकी लेखनी धारदार होती है।उसे अपना धर्म ईमानदारी से निभाना चाहिये। पत्रकार का लिखा शब्द ब्रह्म वाक्य होता है।
ये विचार समाजसेविका डॉ. रजनी भंडारी के है,, जो उन्होंने राष्टीय अधिमान्य पत्रकार संगठन द्वारा संतोष सभाग्रह में आयोजित पत्रकार एवं समाज सेवियों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि बतौर व्यक्त किए। इस मौके पर पत्रकारिता और समाज सेवा से जुडे 50 हस्तियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। यह जानकारी संगठन के जिला अध्यक्ष मनीष मेहता और सचिव राजेंद्र जैन ने दी। विशेष अतिथि संगठन के प्रदेश महासचिव जे एल गुप्ता ने कहा कि पत्रकार की लेखनी जनकल्याणकारी होनी चाहिए। संगठन के राष्टीय उपाध्यक्ष योगेंद्र जोशी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि पत्रकार विषम परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्य पथ पर अडिग रहता है। उद्योगपति सुधीर जायसवाल ने कहा कि कोरोना काल में पत्रकारों ने अपनी अमूल्य सेवाए दी। मंच पर पत्रकार हेमंत जैन,मनीष मेहता, राजेन्द्र जैन, विशेष रूप से उपस्थित थे।
अतिथि स्वागत मनीष मेहता, राजेन्द्र जैन, दीपक जैन, देवेंद्र साहू, नयन शाह,अर्जित साहू, राजेश पोरवाल,शुभम जाटवा प्रकाश कजोदिया, प्रीति कोशल, मनीष खंडेलवाल, ब्रजमोहन जाटबा, ने किया। प्रतीक चिन्ह राजेंद्र जैन,,संतोष अग्रवाल सुनील राज,नितेश वर्मा ,राजेश वर्मा,,राजेंद्र जैन ने प्रदान किए।संचालन किया प्रवीण जोशी ने और आभार माना देवेंद्र साहू ने।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिया चौहान ने ईश वंदना से किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी और समाजसेवी उपस्थित थे।सम्मानित होने वालो के नाम सीमा मनीष शर्मा,जयसिंह रघुवंशी,समय ताम्रकार,मंगलसिंह,पूजा जोशी,उमेश सेन, ओ पी सोनी,शक्ति सिंह,कार्तिक जोशी,उदयप्रताप सिंह, अपूर्वा मेनन, सीमा यादव,हिमानी सिंह,मुमताज खान, लेविन ओहवाल,रवि तिवारी,राहुल दवे,प्रवीण जोशी,प्रीति बाथम, डॉ.महेश साहू,लक्ष्मीकांत पंडित,अनिल मिश्रा,बालकृष्ण मुले,सीमा यादव,पूजा जायसवाल,रामजीलाल शर्मा,प्रियंका सिंह,संजीव सोनी,अनिल मिश्रा, के के गोयल,हर्ष जैन,मंगलसिह राजपूत, संजय शर्मा,लक्ष्मीकांत पंडित,अश्विन बाहेती, और सुशील तिवारी ।सम्मानित होने वालो के नाम सीमा मनीष शर्मा,जयसिंह रघुवंशी,समय ताम्रकार,मंगलसिंह,पूजा जोशी,उमेश सेन, ओ पी सोनी,शक्ति सिंह,कार्तिक जोशी,उदयप्रताप सिंह, अपूर्वा मेनन, सीमा यादव,हिमानी सिंह,मुमताज खान, लेविन ओहवाल,रवि तिवारी,राहुल दवे,प्रवीण जोशी,प्रीति बाथम, डॉ.महेश साहू,लक्ष्मीकांत पंडित,अनिल मिश्रा,बालकृष्ण मुले,सीमा यादव,पूजा जायसवाल, अनिल भंडारी, रामजीलाल शर्मा,प्रियंका सिंह,संजीव सोनी,अनिल मिश्रा, के के गोयल,हर्ष जैन,मंगलसिह राजपूत, संजय शर्मा,लक्ष्मीकांत पंडित,अश्विन बाहेती, और सुशील तिवारी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting: 21 राज्‍यों में 102 सीटों पर वोट‍िंग (Voting ) आज

  Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting: 21 राज्‍यों में 102 सीटों पर वोट‍िंग (Voting) आज मध्य प्रदेश – यहां सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में मतदान है। 2019 के चुनाव में छिंदवाड़ा में कांग्रेस और अन्य सभी सीटों पर बीजेपी का प्रत्याशी जीतकर संसद पहुंचे थे। नई दिल्ली : आज देश […]

Madhya Pradesh -Indore : अता-ए-ख्वाजा साहब के 56वाँ उर्स हिन्दू मुस्लिम एकता के साथ मनाया गया

  अता-ए-ख्वाजा साहब के 56वाँ उर्स हिन्दू मुस्लिम एकता के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम में सभी धर्म के लोग शामिल हुए और दरगाह शरीफ अता-ए-ख्वाजा मै फूल और चादर पेश की। उर्स के खास मौके पर सज्जादानशीन वासिफ करीम चिश्ती साहब ने देश और दुनिया मे अमनो अमान खुशहाली और भारत देश की तरक्की […]