MURSHIDABAD VIOLENCE : मुर्शिदाबाद हिंसा में 3 लोगों की मौत…138 गिरफ्तार, इंटरनेट बंद
MURSHIDABAD VIOLENCE : मुर्शिदाबाद हिंसा में 3 लोगों की मौत…138 गिरफ्तार, इंटरनेट बंद
MURSHIDABAD VIOLENCE : 3 Killed In Bengal Waqf Protests, 5 More Border Force Companies Brought In
वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुए. इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई.
मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के कई इलाकों में शुक्रवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ. हिंसक प्रदर्शन के दौरान यहां तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं मामला गंभीर होता देख कलकत्ता हाई कोर्ट ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है. इस हिंसा के दौरान अब तक 138 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है.
मुर्शिदाबाद हिंसा पर कोलकाता हाई कोर्ट का बड़ा आदेश
मुर्शिदाबाद हिंसा में दो और लोगों को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थिति अभी भी काफी तनावपूर्ण है. कलकत्ता हाई कोर्ट ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इस जिले के प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है.शुभेंदु अधिकारी ने दायर की थी याचिका
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग करते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. जस्टिस सौमेन सेन और न्यायमूर्ति राजा बसु चौधरी की स्पेशल बेंच ने आदेश दिया कि केंद्रीय बल स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर कानून-व्यवस्था बनाए रखेंगे. आज जब सुनवाई शुरू हुई तो कलकत्ता हाई कोर्ट ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती पर अपनी राय स्पष्ट करने के लिए बंगाल सरकार को आधे घंटे का समय दिया. राज्य सरकार ने कहा कि केंद्रीय बलों की तैनाती की कोई जरूरत नहीं है. पश्चिम बंगला सरकार ने कहा कि राज्य के डीजी राजीव कुमार जल्द ही मुर्शिदाबाद का दौरा करेंगे. हालांकि, कोर्ट ने आखिरकार केंद्रीय बलों की तैनाती के पक्ष में फैसला सुनाया.