NIFD Indore Times Fashion Week 2024- एनआईएफडी ग्लोबल इंदौर टाइम्स फैशन वीक सीजन 3 – दूसरा दिन

 

एनआईएफडी ग्लोबल इंदौर टाइम्स फैशन वीक सीजन 3 – दूसरा दिन

रैंप पर उतरे फेस्टिव और वेडिंग कलेक्शन के पेस्टल कलर्स ने जीता दिल

अभिनेत्री भाग्यश्री और गुरमीत-देबिना, ईशा मालवीया बने शो स्टॉपर

इंदौर – कहीं फेस्टिव, तो कहीं वेडिंग कलेक्शन का नायाब नमूना… इन्हें रैंप पर लेकर उतरते देश के टॉप मॉडल्स और फिल्मों एवं टीवी के सितारे… चटख रंगों से लेकर हल्के और पेस्टल रंगों से सजे पारंपरिक भारतीय परिधान… जिनपर किया गया खुबसूरत जरदोजी, पैच और थ्रेड वर्क… नजारा शनिवार की शाम इंदौर के बायपास स्थित होटल ग्रैंड शेरेटन में देखने को मिला, जहां ‘एनआईएफडी ग्लोबल इंदौर टाइम्स फैशन वीक सीजन 3’ दूसरे दिन रैंप पर सेलेब्रिटी डिजाइनर से लेकर कॉलेज के छात्रों का हुनर नजर आया। एनआईएफडी ग्लोबल इंदौर टाइम्स फैशन वीक सीजन 3 के दूसरे दिन परिधानों के अनुरूप बजते तेज और सौम्य संगीत के साथ कलेक्शन रैंप पर उतारे गए मोहनलाल एंड संस ने अपकमिंग वेडिंग और फेस्टिव सीजन को देखते हुए चटक और हल्के रंगों में बेहतरीन ट्रेडिशनल लहंगे, साड़ियां और वेस्टर्न ड्रेसेस का कलेक्शन रैंप पर उतारा। इससे पहले राधा डिजाइनर स्टूडियो बाय पूजा ने ‘मुहूर्त’ नाम से कलेक्शन पेश किया, जिसकी शो स्टॉपर ईशा मालवीय रहीं। सेज यूनिवर्सिटी इंदौर ने ‘व्हाइट बोटानिकल विद द ब्यूटी ऑफ पर्ल्स’ नाम से रैंप पर अपना कलेक्शन उतारा। शाम का शो झांझरिया ज्वेलर्स प्रेजेंट बाय फरहा सैयद के कलेक्शन के नाम रहा, जिसे अभिनेत्री भाग्यश्री ने शो स्टॉपर बन रैंप पर उतारा।


शादी बाय मेरियट के लिए रेशमा और रियाज गांगजी ने उतारा कलेक्शन :
सबसे खास आकर्षण शादी बाय मेरिएट प्रेजेंट बाय लिबास रेशमा और रियाज गांगजी रहा। इस कलेक्शन को शो स्टॉपर टीवी सेलेब्रिटी देबिना और गुरमीत रहे। इनके ब्राइडल कलेक्शन को मुंबई की मॉडल्स ने भी रैंप पर उतारा। आखिर में डिजाइनर रेशमा, रियाज गांगजी और शो स्टॉपर देबिना, गुरमीत के साथ होटल ग्रैंड शेरेटन के जनरल मैनेजर रोहित बाजपेई भी रैंप पर नजर आए।
एनआईएफडी ग्लोबल को चेयरपर्सन श्रीमती साधना तोडी ने बताया कि आज अंतिम दिन डिजाइनर नरेंद्र कुमार और सौरभ कांत श्रीवास्तव के नाम होगा। सौरभ कांत श्रीवास्तव के कलेक्शन रैंप पर प्रेजेंट किए जाएंगे। इसके बाद मोयरा प्रेजेंट्स अमिष्का में नरेंद्र कुमार के कलेक्शन भी रैंप पर लेकर अभिनेत्री संजीदा शेख उतरेंगी। अंतिम दिन ही रिलायंस ट्रेंड्स, शहर की महिलाओं का प्रतिष्ठित ग्रुप इनमो भी रैंप पर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

मुश्किलों को पार करने में ही है.…जीत का असली मजा – फिल्म व टीवी अभिनेत्री – Kirti Choudhary (कीर्ति चौधरी )

मुश्किलों को पार करने में ही है.…जीत का असली मजा – फिल्म व टीवी अभिनेत्री कीर्ति चौधरी 26 दिसंबर को रिलीज होगी कीर्ति चौधरी की 30 एपिसोड की वेबसीरीज रफू मिस इंदौर मॉडलिंग कॉम्पिशन से शुरुआत हुई, इसके बाद मिस दीवा का खिताब भी जीता इंदौर। मुझे गर्व है, कि मैं इंदौर की बेटी हूं। […]

Madhya Pradesh : Indore – खुशियों की सौगात , रंग-रोशन के साथ क्रिसमस ट्री

Madhya Pradesh : Indore – खुशियों की सौगात , रंग-रोशन के साथ क्रिसमस ट्री इंदौर – क्रिसमस को लेकर शहर में रौनक हैं। घर से लेकर बाजार तक क्रिसमस की रौनक दिखाई दे रही है। प्रभु आगमन घर का कोना-कोना सजाया गया है। रंग-रोशन के साथ क्रिसमस ट्री सजाए गया हैं। क्रिसमस पर हर मकान […]