निफ्टी 33.45 अंको (0.20 %) की गिरावट रही, 17069.10 पर बंद हुआ

 

निफ्टी 33.45 अंको (0.20 %) की गिरावट रही, 17069.10 पर बंद हुआ

Mumbai: वैश्विक कारकों के कारण बैंचमार्क सूचकांको ने नए माह का प्रारंभ सुस्ती के साथ किया।सेंसेक्स 84.88 अंको एवं 0.15 % की गिरावट के साथ 56975.99 पर बंद हुआ। निफ्टी में 33.45 अंको (0.20 %) की गिरावट रही तथा 17069.10 पर बंद हुआ।पूरे दिन के दौरान निफ्टी सीमित दायरे में ट्रेड करता रहा किन्तु सत्र के अंत मे बैंकिंग शेयरों ने दिन के अपने निचले स्तरों से कुछ रिकवरी दिखाई और निफ्टी 17000 के स्तर को बचा पाने में सफल रहा।एनएससी के बढ़ने एवं घटने वाले शेयरों का अनुपात 0.48% रहा जो अधिकांश शेयरों में बिकवाली दर्शाता है। इंडसइंड बैंक ,कोल इंडिया,पावर ग्रिड,टाटा स्टील,एवं आईटीसी प्रमुख बढ़ने वाले शेयर रहे ।आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल,टाइटन,
बजाज ऑटो,विप्रो गिरनेवाले प्रमुख शेयर रहे। क्षेत्र विशेष में निफ्टी मेटल,निफ्टी मीडिया में क्रमशः 0.57 % तथा 0.42% की सामान्य बढ़त रही।निफ्टी आईटी एवं ऑटो ,दोनो में 1% की गिरावट आयी।इंडिया विक्स दिन के दौरान 4.43% उछला तथा 20.28 अंको पर बन्द हुआ जो आनेवाले दिनों में उतार चढ़ाव के बने रहने का संकेत है। ओपन इंटरेस्ट डेटा में ,कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 17300 पर तथा उसके पश्चात 17500 स्ट्राइक पर है।पुट में सवाधिक ओपन इंटरेस्ट 16800 एवं उसके पश्चात 17000 की स्ट्राइक पर है। 17300 से ऊपर की बंदी लांग पोजीशन बनाने के लिए एक साफ संकेत होगा।वर्तमान में,निफ्टी का सपोर्ट 16900 तथा उसके बाद 16800 है।रेसिस्टेन्स 17300 पर है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 35500 तथा रेसिस्टेन्स 36800 है।

Sumeet Bagadia
Executive Director
Choice Broking

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

IPO, 26 नवंबर तक आवेदन का मौका

   यह IPO, 26 नवंबर तक आवेदन का मौका Mumbai:  अगर आप इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है। डिफेंस सॉल्यूशन प्रोवाइडर सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स (C2C Advanced Systems) का IPO कल, 22 नवंबर से खुलने जा रहा है। इस IPO का प्राइस […]

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार नवंबर के पहले पखवाड़े में 657.89 अरब डॉलर रहा

  भारत का विदेशी मुद्रा भंडार नवंबर के पहले पखवाड़े में 657.89 अरब डॉलर रहा मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों में शुक्रवार को बताया गया कि 15 नवंबर तक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 657 अरब डॉलर पर था। इसमें 65.76 अरब डॉलर की वैल्यू का गोल्ड शामिल है। बाजार के […]