बुजुर्ग महिला को कम उम्र के मर्द आ रहे पसंद,वजह बताई छोटे मर्द ज्यादा रोमांटिक

 

बुजुर्ग महिला को कम उम्र के मर्द आ रहे पसंद,वजह बताई छोटे मर्द ज्यादा रोमांटिक

न्यूयॉर्क । कोई बुजुर्ग प्यार-व्यार के चक्कर में पड़े तो लोग मजाक उड़ाते हैं, कोई इसे सठयाना कहता है तो कोई प्रेम दिवाना। जिसे जो कहना है कहे न्यूयॉक की इस बुजुर्ग महिला को कोई फर्क नहीं पड़ता है। सीनियर सिटीजन महिला ने भी खुलकर इस बात को कुबूल किया कि वो अपने से कम उम्र के मर्दों को ही डेट करती है। इसके पीछे उसने जो कारण बताया, वो इतना अजीब है कि उसे सुनकर सोशल मीडिया पर उसका मजाक बनने लगा।
रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की रहने वाली सिंडी गैलोप 63 साल की हैं। वो लोगों को सोशल मीडिया वयस्क शिक्षा देती हैं। साथ ही एक फर्म की फाउंडर भी हैं। न्यूयॉर्क में एक विज्ञापन एजेंसी चलाया करती थीं। तब उन्हें हर चीज के बारे में जनता को सच बताना पड़ता था। उसी दौरान जब वो वयस्क शिक्षा के बारे में बताने लगीं, तो उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें अपने से कम उम्र के मर्द ज्यादा पसंद हैं।
सोशल मीडिया पर अक्सर उनसे छोटी उम्र को लोग उनसे संपर्क किया करते थे। उन्होंने बताया कि वो फिजिकल रिलेशनशिप के लिए ही कम उम्र के मर्दों से डेटिंग करती हैं। उनका मानना है कि उनके उम्र के पुरुष डेटिंग के लिए उपयुक्त नहीं होते हैं, छोटे मर्द ज्यादा रोमांटिक होते हैं। सिंडी का कहना है कि वो लोगों में भी रोमांस को लेकर जागरूकता फैलाना चाहती हैं और इसके प्रति जो टैबू है, उसे खत्म करना चाहती हैं। सिंडी ने अपनी भावनाओं को जब सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू किया, तब उन्हें बहुत ट्रोल किया जाने लगा। उनके उम्र और शरीर का मजाक उड़ने लगा, हालांकि, उनका कहना है कि वो इन बातों से दुखी नहीं होती हैं। उन्हें अब लोगों की बातों से फर्क भी नहीं पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

फिलिस्तीनी राजदूत प्रियंका गांधी से मिले, वायनाड सांसद बनने पर दी बधाई

  फिलिस्तीनी राजदूत प्रियंका गांधी से मिले, वायनाड सांसद बनने पर दी बधाई प्रियंका ने की इजराइली कार्रवाइयों की निंदा, विनाश और तबाही पर जताया दुख नई दिल्ली । भारत में फिलिस्तीन के राजदूत आबेद ऐलराजेग अबू जाजेर ने बुधवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी से मुलाकात की है। उन्होंने प्रियंका को वायनाड लोकसभा चुनाव […]

2000 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है Travel food Services कंपनी, सेबी के पास जमा किए डॉक्यूमेंट्स

  2000 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है Travel food Services कंपनी, सेबी के पास जमा किए डॉक्यूमेंट्स Mumbai : ट्रैवल क्विक सर्विस रेस्टॉरेंट (QSR) और एयरपोर्ट लाउंज ऑपरेट करने वाली कंपनी ट्रैवल फूड सर्विसेज ने आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास डॉक्यूमेंट्स (DRHP) जमा कराए हैं। सेबी के पास जमा किए गए […]