OTT प्लेटफॉर्म STAGE ने जुटाई 40 करोड़ रुपये की फंडिंग

 

STAGE की शुरुआत साल 2019 में विनय सिंघल (Vinay Singhal), शशांक वैष्णव (Shashank Vaishnav) और परवीन सिंघल (Parveen Singhal) ने मिलकर की थी। हासिल किए गए इस नए निवेश का इस्तेमाल कंपनी हरियाणा और राजस्थान में अपनी स्थिति को और अधिक मजबूत करने के लिए किया जाएगा, जिसके तहत ज़्यादा से ज़्यादा ओरिजिनल कंटेंट बनाने और प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर जोर होगा।

Mumbai: स्टेज साल 2019 में हरयाणवी कंटेंट के साथ शुरू हुआ था. फिलहाल इसके 2 लाख 25 हजार से अधिक सब्सक्राइबर्स थे और 25 हजार से अधिक सब्सक्राइबर्स हर महीने जुड़ते हैं. OTT platform STAGE: जैसे-जैसे दुनिया भर में इंटरनेट का प्रसार हो रहा है, उसी के साथ ही ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्मों का बाजार भी तेजी से बढ़ता जा रहा है और भारत भी इससे अछूता नहीं है। भारत में भी ओटीटी (OTT) सेगमेंट की बात होने पर सबसे पहले दिमाग में Netflix, Prime Video, Hotstar आदि जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का ही नाम सामने आता रहा है। लेकिन स्थानीय भाषाओं में आधारित वेब सीरीज, शॉर्ट फिल्मों, डॉक्युमेंट्री आदि की लोकप्रियता व माँग बढ़ने के साथ ही देश में कई स्वदेशी ओटीटी प्लेटफॉर्मों ने भी बाजार में अपनी पकड़ मजबूत की है।
जानकारों की मानें तो आने वाले समय में इन ओटीटी मंचो का उपयोगकर्ता आधार और भी व्यापक होने वाला है। शायद यही वजह है कि अब निवेशक भी इन कंपनियों पर भरोसा जताने लगे हैं। इसी क्रम में अब स्थानीय भाषाओं पर आधारित भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म STAGE ने Blume Ventures के नेतृत्व में ₹40 करोड़ का निवेश हासिल किया है। दिलचस्प ये है कि इस निवेश दौर में NB Ventures, Dholakia Ventures, TSM Ventures, WeFounderCircle, Mumbai Angels, Tarmac Ventures, Tailwind Ventures, Longtail Ventures, Lets Ventures और AngelList जैसे अन्य दिग्गज निवेशकों ने भी भागीदारी दर्ज करवाई है।
STAGE ने अपनी शुरुआत हरियाणवी कंटेंट के साथ की थी और कंपनी के दावे के अनुसार, अब तक इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म से लगभग 225,000 से अधिक सब्सक्राइबर्स जुड़ चुके हैं और लगभग 30% की मासिक वृद्धि दर्ज के साथ कंपनी हर महीने 25,000 नए सब्सक्राइबर्स जोड़ रही है।
शॉर्क टैंक के जज भी हो गए हैरान
हाल ही में तीनों दोस्त फंड रेज के लिए सोनी पर शॉर्क टैंक शो में पहुंचे थे। यहां जब तीनों ने अपनी कहानी सुनाई तो शाे के जज पीयूष बंसल, अमन गुप्ता, निमिता थापर, अनुपत मित्तल और विनिता सिंह भी हैरान हो गए थे। तीनों ने स्टेट स्टार्टअप के लिए 0.6 प्रतिशत हिस्सेदारी पर डेढ़ करोड़ रुपए की डील की, इसके साथ ही 18 प्रतिशत ब्याज पर डेढ़ करोड़ का लोन भी दिया। इस डील में अमन गुप्ता, नमिता थापर और पीयूष बंसल तीनों साथ में रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Hollywood Action director J.J. Perry drops explosive praise for Yash’s ‘Toxic’

Hollywood Action director J.J. Perry drops explosive praise for Yash’s ‘Toxic’ Mumbai: The worlds of Hollywood adrenaline and Indian cinematic power have collided, and the result is explosive! Legendary Action director J.J. Perry, known for crafting pulsating action in global blockbusters, has joined forces with Rocking Star Yash for the upcoming action thriller Toxic: A […]

60 साल के आमिर खान तीसरी बार बनेंगे दूल्हा! अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी को मिलवाया मीडिया से

60 साल के आमिर खान तीसरी बार बनेंगे दूल्हा! अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी को मिलवाया मीडिया से Mumbai: दो पत्नियों से अलग होने के बाद सुपरस्टार आमिर खान का दिल एक बार फिर किसी के लिए धड़क रहा है। जी, हां अपने 60वें जन्मदिन से पहले आमिर खान ने बता दिया है कि वह किसे […]