टी20 विश्व कप 2024 से पाकिस्तान बाहर ! फ्लोरिडा में बनी बाढ़ की स्थिति

 

न्यूयॉर्क : टी20 विश्व कप 2024 के तहत नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्रुप स्टेज राउंड के मुकाबले खत्म हो गए हैं। अब टीमें फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क की ओर रुख कर रही हैं, जहां से बुरी खबर सामने आ रही है। आगामी दिनों में यहां महत्वपूर्ण मुकाबले होने हैं जिससे सुपर 8 में पाकिस्तान होगी या नहीं, इसका भी फैसला होना है। फिलहाल फ्लोरिडा में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान ने इसी जगह आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है। उनके लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी है। अगर यह मुकाबला बाहर नहीं होता तो इसका सीधा फायदा यूएसए को होगा जोकि 4 प्वाइंट के साथ सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। बारिश की बात करें तो फ्लोरिडा में मौसम काफी खराब है क्योंकि हाल ही में भारी बारिश के कारण शहर में बाढ़ की आपात स्थिति पैदा हो गई है। इंटरनेट पर जो दृश्य दिखाई दे रहे हैं वे बहुत खराब हैं क्योंकि कई कारें पानी के अंदर डूबी हुई हैं और प्रशंसक चिंतित हैं कि क्या इस स्थल पर कोई भी निर्धारित खेल योजना के अनुसार आगे बढ़ेगा या नहीं। यहां दृश्यों का वीडियो है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

T20 World Cup 2024 : अफगानिस्तान T-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में , तालिबान के विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने पर दी बधाई

  T20 World Cup 2024 : अफगानिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में , तालिबान के विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने पर दी बधाई Taliban Foreign Minister Speaks To Rashid Khan On Video Call, Congratulates Afghanistan For Reaching T-20 WC Semi-Final तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने अफगानिस्तान टीम […]

जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल करेंगे भारत की कप्तानी, रोहित-हार्दिक समेत सीनियर खिलाड़ियों को आराम

  नई दिल्ली। बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के बाद होने वाले टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम के खिलाड़ियों का नाम घोषित कर दिया है। जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत समेत भारत के लगभग सभी सीनियर खिलाड़ियों को विश्राम दिया है। बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे के […]