टी20 विश्व कप 2024 से पाकिस्तान बाहर ! फ्लोरिडा में बनी बाढ़ की स्थिति

 

न्यूयॉर्क : टी20 विश्व कप 2024 के तहत नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्रुप स्टेज राउंड के मुकाबले खत्म हो गए हैं। अब टीमें फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क की ओर रुख कर रही हैं, जहां से बुरी खबर सामने आ रही है। आगामी दिनों में यहां महत्वपूर्ण मुकाबले होने हैं जिससे सुपर 8 में पाकिस्तान होगी या नहीं, इसका भी फैसला होना है। फिलहाल फ्लोरिडा में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान ने इसी जगह आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है। उनके लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी है। अगर यह मुकाबला बाहर नहीं होता तो इसका सीधा फायदा यूएसए को होगा जोकि 4 प्वाइंट के साथ सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। बारिश की बात करें तो फ्लोरिडा में मौसम काफी खराब है क्योंकि हाल ही में भारी बारिश के कारण शहर में बाढ़ की आपात स्थिति पैदा हो गई है। इंटरनेट पर जो दृश्य दिखाई दे रहे हैं वे बहुत खराब हैं क्योंकि कई कारें पानी के अंदर डूबी हुई हैं और प्रशंसक चिंतित हैं कि क्या इस स्थल पर कोई भी निर्धारित खेल योजना के अनुसार आगे बढ़ेगा या नहीं। यहां दृश्यों का वीडियो है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कुलदीप यादव बाहर

  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कुलदीप यादव बाहर, शमी को नहीं मिली जगह UNN: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 टेस्ट की इस सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों वाले स्क्वॉड का चयन किया गया है. […]

मिनर्वा एकेडमी के 4 खिलाड़ी भारतीय टीम में

  मिनर्वा एकेडमी के 4 खिलाड़ी भारतीय टीम में अंडर-17 एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के लिए मिनर्वा के 4 खिलाड़ियों को मिली नेशनल टीम में जगह चंडीगढ़। मिनर्वा एकेडमी की प्रतिभा की समृद्ध धारा भारतीय फुटबॉल को आगे बढ़ा रही है। एकेडमी के चार होनहार खिलाड़ियों को एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के लिए अंडर-17 भारतीय […]