लगातार सुर्खियां में Palak Tiwari

 

Mumbai: पलक तिवारी अपनी मच अवेटेड डेब्यू फिल्म को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में उनका लेटेस्ट इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है. इस दौरान एक्ट्रेस ने बातचीत करते हुए अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ पर भी बातें कीं. चलिए जानते हैं पलक ने क्या कहा?Connect FM Canada को हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें पलक तिवारी ने कहा है कि उन्हें अच्छे से पता है कि ‘किसा का भाई किसी की जान’ को कोई उनकी वजह से नहीं देखेगा. टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने बातचीत में ट्रेलर में खुद के गायब होने की भी बात की है.पलक का कहना है कि उनका फिल्म में होना ना होना कोई मायने नहीं रखता है. एक्ट्रेस ने कहा ‘सच कहूं तो मुझे पता था मूवी में मुझे देखने कोई नहीं आ रहा है. मेरा होना या ना होना फिल्म में कोई डिफ्रेंस नहीं बना रहा है. जो मायने रखता है वो है ये सलमान खान की फिल्म है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

‘रंग बरसे’ से लेकर ‘बलम पिचकारी’ तक, होली के जश्न में रंग जमाएंगे ये फिल्मी गाने

‘रंग बरसे’ से लेकर ‘बलम पिचकारी’ तक, होली के जश्न में रंग जमाएंगे ये फिल्मी गाने UNN: रंग, खाना, स्नैक्स, थंडई, मस्ती, हंसी और बहुत सारी चीजें होली की पहचान हैं। अगर आप होली मनाना चाहते हैं, तो एक बात जो आपको पहले से ध्यान रखने की जरूरत है वह है होली के जश्न के […]